विधायक ने सिंगल क्लिक से किया कायाकल्प के कार्यो का भूमिपूजन....

 डामरीकरण एवं सी.सी. रोड के भूमिपूजन के साथ पट्टे का भी हुआ वितरण। 



भारत सागर न्यूज/देवास। 7 अक्टुबर शनिवार को विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने सिंगल क्लिक के माध्यम से नगर निगम बैठक हाल मे 507 करोड के सी.सी. एवं डामर रोड का भूमिपूजन किया।कार्यक्रम मे विधायक ने कहा कि शहर के नागरिको को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है। जिसे हम निभाते हुए नागरिको की मूलभूत सुविधाओ के साथ साथ उनके आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए सभी वार्डो मे बिना किसी भेदभाव के सी.सी. रोड व डामरीकरण रोड निर्माण का जाल सभी वार्डो मे बिछा रहे है। विधायक ने बताया कि कायाकल्प 2.0 के अन्तर्गत 316 करोड 51 लाख की लागत से सीसी. रोड निर्माण कार्य तथा 190 करोड 79 लाख की लागत से सडक डामरीकरण कार्यो का भूमिपूजन किया गया है साथ ही पुर्नघन्त्वीकरण योजना के अन्तर्गत 39 करोड 34 लाख की लागत से 3 झोन कार्यालयो व भगवती द्वार सराय का कायाकल्प एवं आई.एस.बी.टी के द्वितीय चरण के कार्यो का भी भूमिपूजन विधायक ने किया।




विभिन्न वार्डो मे डामरीकरण कार्य.......
                                                     
                           कायाकल्प 2.0 के अन्तर्गत वार्ड 8 निमाड नगर मे 20 लाख 23 हजार की लागत डामरीकरण कार्य, वार्ड 12 चाणक्पुरी रेल्वे क्रासिंग से चन्द्रशेक्षर आजाद मल्टी गेट तक 11 लाख 32 हजार की लागत से डामरीकरण, वार्ड 13 बीमा हास्पिटल रोड राजीव नगर तक 10 लाख 52 हजार की लागत से नवीन डामरीकरण कार्य, मेंढकी रोड मल्टी तक 15 लाख 25 हजार की लागत से नवीन डामरीकरण कार्य, वार्ड 18 लालाजी की दुकान से शासकीय स्कुल बावडियो तक 3 लाख 87 हजार की लागत से नवीन डामरीकरण कार्य, वार्ड 21 गंगा नगर मे शारदा माता मंदिर के पास 11 लाख 90 हजार की लागत से नवीन डामरीकरण कार्य, वार्ड 22 प्रेम नगर पार्ट 2 मे 14 लाख 25 हजार की लागत से नवीन डामरीकरण कार्य, वार्ड 24 राम नगर चौराहे से मिश्राजी के घर तक 3 लाख की लागत से नीवन डामरीकरण कार्य, वार्ड 25 एकता ट्रांस्पोर्ट से सिंचाई विभाग तक 7 लाख 96 हजार की लागत से नवीन डामरीकरण कार्य, वार्ड 26 खदेलिया से पूजा डेयरी तक 15 लाख 25 हजार की लागत से नवीन डामरीकरण कार्य, वार्ड 28 कर्मचारी कालोनी मेन रोड पर 10 लाख 15 हजार की लागत से नवीन डामरीकरण कार्य, वार्ड 30 उमाकांत कालोनी मेन रोड पर 4 लाख 77 हजार की लागत से नवीन डामरीकरण कार्य, वार्ड 33 विश्रामबाग राधागंज मे 12 लाख 20 हजार की लागत से नवीन डामरीकरण कार्य, वार्ड 40 शांतिपुरा मे 15 लाख 25 हजार की लागत से नवीन डामरीकरण कार्य, वार्ड 43 गणेशपुरी कालोनी मे 20 लाख 55 हजार की लागत से नवीन डामरीकरण कार्य, वार्ड 43 हाउंसिंग बोर्ड कालोनी मे 14 लाख 25 हजार की लागत से नीवन डामरीकरण कार्य,


विभिन्न वार्डो मे सी.सी. रोड निर्माण कार्य.....


इसी प्रकार कायाकल्प 2.0 अन्तर्गत सी.सी. रोड निर्माण कार्य अन्तर्गत वार्ड 2 तुलजा विहार मे पानी की टंकी से रविदास नगर शासकीय स्कुल तक 80 लाख 30 हजार की लागत से सी.सी. रोड कार्य, वार्ड 7 विशाल नगर मे 40 लाख की लागत से सी.सी. रोड निर्माण, वार्ड 8 शिव नगर मे 20 लाख की लागत से सी.सी. रोड निर्माण, वार्ड 15 अमोना इमली चौक मे 19  लाख 35 हजार की लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड 16 बिजाना शमशान एवं बिंजाना ईंट भट्टा ( नट मोहल्ला) मे 37 लाख 50 हजार की लागत से सी.सी. रोड निर्माण, वार्ड 19 ईश्वर नगर मे 18 लाख 50 हजार की लागत सेसी.सी. रोड निर्माण, वार्ड 21 गंगा नगर मे अविरत होटल के पिछे 7 लाख 32 हजार की लागत से सी.सी. रोड निर्माण,वार्ड 23 कालानीबाग बी सेक्टर अमिताभ शुक्ला के घर के सामने 20 लाख की लागत से सी.सी. रोड निर्माण वार्ड 23,24 के मध्य सिविल लाईन थाने से चाणक्यपुरी क्रासिंग तक 25 लाख की लागत से सी.सी. रोड निर्माण, वार्ड 25 एमपीईबी कार्यालय से बाबू हलवाई की दुकान तक 9 लाख 51 हजार की लागत से सी.सी. रोड निर्माण, वार्ड 30 शक्ति नगर कालेानी मे 19 लाख 3 हजार की लागत से सी.सी. रोड निर्माण, वार्ड 45 नागदा मे विभिन्न गलियो मे 20 लाख की लागत से सी.सी रोड निर्माण कार्यो का भूमिपूजन सिंगल क्लिक के माध्यम से किया। 


इसी अन्तर्गत पुर्नघन्त्वीकरण नीति 2022 के अन्तर्गत 39 करोड 34 लाख की लागत से पुराने नगर निगम कार्यालय,आई.एस.बी.टी के द्वितीय चरण अन्तर्गत नवीन निर्माण कार्य तथा निगम के 3 झोन कार्यालयो के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन भी विधायक श्रीमंत पवार के द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से निगम कार्यालय मे किया गया। इसके पश्चात विधायक द्वारा वार्ड 1 के 9 हितग्राहियो को स्थाई पट्टे का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल,आयुक्त रजनीश कसेरा, लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, शहर गरीबी उपशमन प्रकाष्ठ समिती अध्यक्ष शीतल गेहलोत, राजस्व समिती अध्यक्ष जितेन्द्र मकवाना, सूचना एवं प्रोद्योगिकी समिती अध्यक्ष रामदयाल यादव, पार्षद महेश फुलेरी, रितु सवनेर, राहूल दायमा, राजेन्द्र ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल, राज वर्मा, मुकेश मोदी, पूर्व पार्षद यशवंत हरोडे, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, इंदुप्रभा भारती, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया उपयंत्री विजय जाधव, श्याम सुन्दर रघुवंशी आदि सहित निगम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।





 








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !