कमलसिंह चौहान कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय का शुभारंभ सज्जनसिंह वर्मा द्वारा किया गया.....
भारत सागर न्यूज/आष्टा/रायसिंह मालवीय। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रथम सूची में घोषित कांग्रेस प्रत्याशी कमलसिंह चौहान के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ पूर्व मंत्री वरिष्ठ विधायक सज्जनसिंह वर्मा द्वारा किया गया। सर्वप्रथम वर्मा द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा प्रत्याशी कमलसिंह चैहान के साथ की गई। साथ ही फिता काटकर साहू गार्डन में कार्यालय का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की विशाल सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वर्मा ने कहा कि कांग्रेस आष्टा विधानसभा से लगातार 6 विधानसभा चुनाव में पराजित रही है और इसके कारणों पर न जाते हुए आप सभी कार्यकर्ताओं को और हम सब नेताओं को एकजुट होकर कांग्रेस की विजय के लिए संकल्पित होकर कार्य करना है।
आज प्रदेश की व्यवस्था बदहाल है, हर ओर भ्रष्टाचार अव्यवस्था का बोलबाला है। आष्टा क्षेत्र में सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नही है और यह इस कारण हुआ है कि हम लोगों की कुछ उदासीनता तथा मतदाताओं द्वारा लगातार भाजपा को विजय मिली है। कांग्रेस कहने में नही करने में भरोसा करती है। कमलनाथ की 15 माह की सरकार में हमने वह काम करवाए जो उदाहरणीय है। हमारी सरकार को कुछ हमारे लालची विधायकों को खरीदकर गिरा दिया गया। अब समय आ गया है कि चुनी हुई सरकार को खरीदने का माकूल जवाब दे। प्रदेश में 150 से ऊपर विधायकों की विजय के साथ कमलनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। मैं लगातार पड़ोस के सोनकच्छ विधानसभा से कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर जीतता हूं जिस प्रकार सोनकच्छ विकास के क्रम में अत्यंत अग्रणी है। वैसे ही हम आष्टा को भी विकास के क्रम में अग्रणी बनाएंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी कमलसिंह चौहान ने कहा कि मैं शासकीय सेवा से स्वेच्छा से लगभग 18 वर्ष पूर्व त्याग पत्र देकर लोगों की सेवा करने के लिए एक स्थानीय दल बनाकर कार्य करता रहा। संविधान की रक्षा तथा शोषितों, गरीबों के लिए अन्याय के विरूद्ध लड़ाई लड़ता रहा, पर इस सफर में मैंने यह मेहसूस किया कि अगर आष्टा से अन्याय, शोषण और गरीबी को हटाना है तो कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे कांग्रेस में लगभग 6 माह पूर्व प्रवेश दिया गया और मैं भी बिना शक कांग्रेस में शामिल हुआ हूं। मुझे कांग्रेस पार्टी ने टिकिट देकर आष्टा क्षेत्र की सेवा के लिए चुना है मैं इस हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी, प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा एवं अन्य सभी वरिष्ठ नेताओं की सहमति से मुझे यह सेवा करने का अवसर मिला है। मैं इस पर खरात उतरूंगा, आप सबके सहयोग की जरूरत है, मैंने आज तक के जीवन में किसी जाति, किसी धर्म या किसी व्यक्ति के खिलाफ कभी कोई आपत्ति, टिप्पणी या कार्यवाही नही की है और मैं इसी अनुरूप आमजन को आराध्य मानकर क्षेत्र की सेवा करूंगा। आप सबके सहयोग की मुझे अत्यंत आवश्यकता है। संविधान के अनुरूप मेरी राजनीति का ध्यैय है इसके अलावा कोई मेरा निजी एजेंडा नही है। प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कमेट के महामंत्री पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने कहा कि यह अवसर आया है कि हम अकर्मण्य विधायक के स्थान पर क्रियाशील और विकास में रूचि रखने वाले व्यक्ति को चुने और कांग्रेस ने निष्पक्ष सर्वे के आधार पर कमलसिंह चैहान को उम्मीदवार बनाया है उस सर्वे को हाईकमान तथा प्रदेश हाईकमान ने स्वीकृति दी हम इस हेतु प्रदेश कांग्रेस हाईकमान का आभार व्यक्त करते है। श्री परमार ने आगे यह भी कहा कि हम सभी कांग्रेसजन बहुत सक्षम है, सरल है, चरित्रवान है परंतु कहीं न कहीं हममें आत्ममुग्धता प्रवेश कर गई है इसको त्यागकर हमें सक्रिय होकर जन-जन के पास कांग्रेस के वचन पत्र को पहुंचाना है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य हरपालसिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा झूठ बोलने में अत्यंत अग्रणी है हम अगर सच को भी साहस के साथ बोले तो हमारी विजय सुनिश्चित है और इस बार कांग्रेस को विजय कर ही हम दम लेंगे। जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाबबाई ठाकुर ने कहा कि महिलाओं को दिग्भ्रमित करने का शिवराज सरकार ने भरपूर प्रयास किया है, परंतु नारी सम्मान योजना लाकर हमारे नेता कमलनाथ जी ने महिलाओं के सामने एक सत्य विकल्प प्रस्तुत किया है। कार्यक्रम का संचालन ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जितेन्द्र ठाकुर शोभाखेड़ी ने किया।
इसे भी पढे - सराफा व्यापारी पर की गई कार्यवाही के विरोध में व्यापारी पहुंचे एसपी व कलेक्टर के पास, सौंपा ज्ञापन......
लंबे समय चली कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इस सभा में ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी जावर के अध्यक्ष अरविंद ठाकुर, आष्टा ग्रामीण अध्यक्ष महेश मूंदीखेड़ी, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जाहिद गुड्डू, कोठरी नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि राधेश्याम दलपति, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रहलादसिंह वर्मा, भीष्मसिंह ठाकुर पप्पू, नरेन्द्रसिंह भाटी, बाबूलाल भाटी कालापीपल, राजकुमार मालवीय पार्षद, बाबूलाल मालवीय पूर्व पार्षद, अनिल धनगर, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह ठाकुर, नरेन्द्र कुशवाह, सिद्धीकगंज ब्लाॅक अध्यक्ष कृपाल सोलंकी आदि के उद्बोधन हुए। कार्यक्रम में जावर क्षेत्र के वरिष्ठ नेता महेश भरैवा, शैलेन्द्रसिंह ठाकुर, ऋषि ठाकुर, चेतनसिंह ठाकुर, आष्टा से पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष ओंकारसिंह ठाकुर, सेठ देवकरण, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष प्रदीप प्रगति, वरिष्ठ नेता रमेश मुकाती, वरिष्ठ नेता अनूप जैन कचरू, सनव्वर खान, मसूद खां, डाॅ. एजाज, नवाब बैरी, मैना क्षेत्र के बनपसिंह पटेल, तेजसिंह जावरिया, मेहरवानसिंह मूंदीखेड़ी, सिद्धीकगंज क्षेत्र से देवेन्द्रसिंह ठाकुर एडव्होकेट, राहुल जाट, भंवरा क्षेत्र से भोपालसिंह दादाभाई, सदरू खान, कृपालसिंह परमार, कोठरी क्षेत्र से अशोक जैन, महेश पटेल निपानिया, ब्लाॅक युका अध्यक्ष शैलेन्द्र ठाकुर कुरावर, आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष सुनील कटारा, अंसार अली, टोनी कोठारी, राजेन्द्र भरैवा, मानसिंह ठाकुर, रामचरण दवारिया, जगदीश द्रविड़, अर्जुन अजय, कमल सेठ खामखेड़ा, कांग्रेस प्रवक्ता जहूर मंसूरी, इसराईल मंसूरी, हेमलता चैहान, ब्लाॅक महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता कुशवाह, नीलम राधेश्याम सोनी सहित लगभग एक हजार कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। आभार जिला कांग्रेस महामंत्री लोकेन्द्र बनवट ने व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment