नेपाली समाज ने सम्पूर्ण भारतवर्ष में मिठास घोल दी- सांसद ललवानी
- गोरखाली समाज के दशहरा मिलन एवं टिका समारोह में सांसद, विधायक सहित सर्वसमाज के प्रतिनिधि हुए शामिल।
भारत सागर न्यूज/देवास। भारत और नेपाल के रिश्ते आज के नहीं, बल्कि सदियों पुराने है। अब ये रिश्ते और भी मजबूत होते जा रहे है। भारत के प्रत्येक हिस्से में नेपाली समाज के लोग निवास करते है। नेपाली समाज शकर की तरह है जो दूध में घूलते ही मिठास छोड़ देती है। नेपाली समाज ने भारत में ऐसी ही मिठास घोल रखी है। उक्त बात गोरखाली (नेपाली) समाज द्वारा दशहरा मिलन, टीका व आशीर्वाद समारोह में इंदौर सांसद शंकर ललवानी ने कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवास विधायक गायत्रीराजे पवार ने की। विशेष अतिथि के रूप में महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, योगगुरू राजेश बैरागी, केशशिल्पी निगम अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा, राष्ट्रीय कवि शशिकांत यादव, श्री इशबासरकर उपस्थित थे। विजय ज्योति एकेडमी में गोरखाली समाज द्वारा आयोजित दशहरा मिलन समारोह की शुरूआत अतिथियों ने भगवान राम दरबार के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की।
इसे भी पढे - आपका स्नेह आशीर्वाद मेरा संबल बढ़ाता है, विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखूंगी- गायत्री राजे पवार
तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत केन्द्रीय उपाध्यक्ष दिलीप सिरवाल व संवरक्षक अनिलराज सिंह सिकरवार ने नेपाली टोपी लगाकर किया। इस अवसर पर सांसद ललवानी ने नेपाली समाज के भाई व बहनों को टिका लगाकर आशीर्वाद दिया। नेपाली समाज की इस परम्परा का निर्वहन करते हुए नेपाली भाई बहनों ने भी सांसद, विधायक सहित अन्य अतिथियों का टिका लगाकर अभिवादन किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम को विधायक गायत्रीराजे पवार, योगगुरू राजेश बैरागी व श्री बासरकर ने भी संबोंधित किया। समारोह में डीबी राणा, संजय गुरू, तिलकराज शर्मा, ऋषि जी लुइटेल, विजय ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि दिलीप माटा सहित राजपूत, माहेश्वरी, सिंधी, सेन, गुरूसिंध सभा, अग्रवाल, जैन, महाराष्ट्रीय, मराठा, स्वर्णकार, कुमावत, बंगाली, बलाई, दर्जी, जायसवाल, चंद्रवंशीय बागरी समाज प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनिता थापा व गीतांजलि सिरवाल ने किया व आभार दिलीप सिरवाल ने माना।
Comments
Post a Comment