पुलिस प्रशिक्षण शाला मक्सी रोड उज्जैन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया




दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में प्रशिक्षणरत 528 नव आरक्षकको के दीक्षांत परेड समारोह पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सुनहरे पल का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ अनिल कुशवाह पुलिस उपमहानिरीक्षक उज्जैन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।  इस दौरान इकाई में प्रशिक्षणरत 528 नव आरक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के विधाओं में प्रस्तुति दी गई इसमें विशेष  साइलेंट एक्ट के माध्यम से भारत देश के आजादी की कुछ प्रमुख झलकियां प्रदर्शित की गई इसके अलावा योग, कविता, सिंगल डांस, ग्रुप डांस, गायन माइम एक्ट, राजकुमारी का स्वयंवर एक्ट का संचालन भी किया गया। इस दौरान अनिल कुशवाह उज्जैन ने अपने उद्बोधन में बताया कि नव आरक्षकों को बढ़ते हुए साइबर क्राइम सोशल मीडिया अपराधों की ट्रेनिंग दी गई है उसको फील्ड में जाकर किस प्रकार उपयोग करेंगे उसके बारे में विस्तार से बताया गया। 

प्रशांत चौबे पुलिस अधीक्षक पीटीएस उज्जैन द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को प्रशिक्षणरत नव आरक्षकों के बारे में बताया गया कि मध्य प्रदेश पुलिस के 528 नव आरक्षकों द्वारा माह फरवरी 2023 से अक्टूबर 2023 तक प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है। प्रशिक्षण उपरांत दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि संतोष सिंह पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन द्वारा परेड की सलामी लेकर सभी प्रशिक्षण नव आरक्षकों को मध्य प्रदेश के विभिन्न विभिन्न जिलों में सेवाएं देने के लिए शपथ दिलाई जाएगी। इस दौरान भरत प्रसाद सलोकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीएस उज्जैन द्वारा आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में शैलजा सिंह भदोरिया उप पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


 








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में