मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा पर बोला हमला, शिवराजसिंह चौहान के बयान के बयान पर किया कटाक्ष......
भारत सागर न्यूज/सोनकच्छ - मध्य प्रदेश में चुनाव शुरू होते ही दोनो पार्टी अपनी अपनी घोषणा कर रहे है। कांग्रेस के घोषणा पत्र आने के बाद भाजपा की ओर से कई प्रतिक्रिया आई है, जिसके प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछली घोषणाओं को पूरा नहीं करने पर भी सवाल उठा दिए थे, जिसका जवाब देते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता प्रमोद कुमार द्विवेदी ने भोरासा पहुंच कर एक प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमे उन्होंने कहा की प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने मात्र 1100 रुपए में पत्नी या बेटी ने नाम कोई भी व्यक्ति कितनी भी बड़ी संपत्ति में इन्हे स्वास्वमीत्व के जरिए मालिक बना सकता है।
परंतु कमलनाथ सरकार गिरने के बाद इसे भाजपा सरकार ने इसे होल्ड कर दिया था, जिससे लोगो को इस कार्य के लिए हजारों लाखों रुपए खर्च करना पड़े पर हमने आचार संहिता लगते ही कमलनाथ सरकार में बने कानून की मदद से भोरासा के 2 परिवारों को इसका लाभ दिलवाया व पति के साथ पत्नी को संपत्ति में बराबर का मालिक मात्र 1100 रुपए में बनाया गया है। इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के बयान का जवाब दिया कि कांग्रेस ने जो कहा सो किया पर भाजपा सरकार ने उनकी योजनाओं को दबा दिया था। वही आचार संहिता लगने के बाद भी देवास भोपाल हाइवे पर लगे भाजपा के सरकारी प्रचार के बैनर पर भी आपत्ति ली और विडियो फोटो के सबूत के साथ चुनाव आयोग को इसकी शिकायत की गई व निष्पक्ष तरीके से चुनाव करवाने की मांग रखी। साथ ही कई अन्य मुद्दों पर मीडिया कर्मियों से मुखातिब हुए।
इसे भी पढे - भौरासा थाना प्रभारी, प्रेस क्लब अध्यक्ष व पत्रकारों द्वारा संयुक्त रूप से मां शक्ति की आरती उतारी गई......
इसे भी पढे - नवमी पर हुए जगह-जगह हवन कन्या पूजन और भंडारे......
Comments
Post a Comment