नवरात्रि में जन्मी नवजात बच्चियों का पूजन कर माताओ का किया सम्मान.....







देवास। माँ शारदीय नवरात्रि महापर्व के प्रथम दिवस से नवमी अंतिम दिवस तक जन्मी नवजात बच्चियो का श्रीजी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सेवा समिति ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय के जच्चा-बच्चा वार्ड पहुंचकर बच्चियों का पूजन-अर्चन, वस्त्र भेंट करते हुए माताओ को मिठाई खिलाकर सम्मान किया व बेटी जन्म पर बधाई दी। समिति सचिव घनश्याम मोदी एवं उपाध्यक्ष रूक्मणि परमार ने बताया कि बेटियां मातारानी का स्वरूप होती है। इन बेटियो में से न जाने कोन सी बेटी किस देवी के रूप में दर्शन दे दे। नवरात्रि के दिनो में ही नही बच्चियो का सम्मान होना चाहिए, बल्कि वर्ष भर उनका सम्मान होना चाहिए। यदि कोई परिवार के यहां बेटी जन्म लेती है और यदि वह उसके पालन-पोषण करने में सक्षम नही है तो हमें सूचित करे। हम उस बच्ची को गोद लेकर उसका लालन-पालन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पधारे प्रथम जिला न्यायाधीश मनीष सिंह ठाकुर एवं मीना ठाकुर का समिति सदस्यों ने चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया। उक्त कार्यक्रम पदम सिंह पवार, रश्मि पाण्डेकर, उषा जोशी, नीलू सक्सेना, लता राजपूत, चित्रा सोलंकी, सीके नीमा, सुधा नायर, जयश्री अहिरवार, आयुषी पवार, साक्षी ठाकुर, रागिनी मिश्रा, डिम्पल गुप्ता, मैरी थॉमस आदि सराहनीय सहयोग से सम्पन्न हुआ। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में