नवरात्रि पर्व पर आवागमन के लिए आवश्यक बेरिकेटिंग एवं उचित यातायात व्यवस्था करें।

  • कलेक्‍टर गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित। 
  • यात्री बसों में दिव्यांग/महिलाओं/वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीटों का आरक्षण संबंधी निर्देश दिये। 



भारत सागर न्यूज/देवास - कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गत दिवस कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्‍याय, अपर कलेक्‍टर प्रवीण फुलपगारे, एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया, एसडीएम देवास बिहारी सिंह, ईई पीडब्‍ल्‍यूडी मनीष मरकाम सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

     बैठक में कलेक्‍टर गुप्‍ता ने शारदीय नवरात्रि पर्व पर आवागमन के लिए आवश्यक बेरिकेटिंग एवं उचित यातायात व्यवस्था करने संबंधी निर्देश दिये।  अनाधिकृत मापदण्ड विहीन गतिरोध को हटाने की कार्यवाही एवं मुख्य मार्गों पर स्थित ऐसे डिवाईडर जो बीच-बीच में से टूटे है को पुनः जोड़ने, यात्री बसों में दिव्यांग/ महिलाओं/वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीटों का आरक्षण संबंधी निर्देश दिये।


     बैठक में टोल नाकों पर बी.आई.पी/एम्बुलेंस/फायर ब्रिगेड के लिए पृथक लाईन बनाने, देवास जिले अन्तर्गत विभिन्न एजेन्सियों द्वारा निर्मित एवं संधारित मार्गों के वर्षाकाल उपरांत संधारण, मॉ चामुण्‍डा टेकरी, सिंहस्‍थ द्वार एवं भोपाल रोड शीतला माता मंदिर मार्ग के दोनो और गति अवरोधक का निर्माण करने। नागुखेडी मार्ग स्थित फ्लायओवर के पश्चात उचित ट्राफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से सम्पन्न करने के लिये आवश्यक उपाय किये जाने, केलादेवी चौराहे एवं मधुमिलन चौराहे के बीच बने ब्लेक स्पोट को समाप्त करने के लिये दोनों और गति अवरोधक (रम्बल स्ट्रीप) एवं चेतावनी बोर्ड लगाने के संबंध में निर्देश दिये गये।


      बैठक में यातायात नियमों का पालन कराये जाने, ए.बी. रोड एवं जिले के महत्वपूर्ण मार्गों में स्थित स्ट्रीट लाईट एवं प्रकाश के लिए किये गये व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। रामनगर चौराहे से विकासनगर बावडिया तक नवनिर्मित फ्लाईओवर के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर का निर्माण एवं संकेतक तथा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक उपाय करने संबंधी निर्देश दिये गये।



















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग