700 परिवारो का घर का सपना हुआ साकार पट्टे की भूमि पर बनायेगें अपना घर— विधायक
700 स्थाई पट्टे का वितरण विधायक श्रीमंत पवार के करकमलो द्वारा हुआ।
भारत सागर न्यूज/देवास। हर गरीब व जरूरतमंद का सपना होता है कि उसका खुद का अपना घर हो जिससे वह अपने परिवार के साथ सुखी जीवन बिता सके इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिराजसिह चौहान ने हर गरीब को अपना घर का सपना साकार करने का अवसर प्रदान कर सरकारी भूमि पर पट्टे देकर उनका सम्मान बढाया है यह बात विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने 1 अक्टुबर रविवार को प्रमिला राजे परिसर मे आयोजित पट्टा वितरण समारोह के दौरान उपस्थित पट्टा हितग्राहियो के समक्ष कही तथा पट्टा प्राप्त करने वाले सभी हितग्राहियो को बधाई भी दी। विधायक श्रीमंत पवार के द्वारा महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन,विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम राजस्व विभाग समिती अध्यक्ष जितेन्द्र मकवाना, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह बैस, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, पार्षद सोनू परमार, पार्षद प्रतिनिधि संजय दायमा, बाबु यादव, ईरफान अली, के साथ 700 स्थाई पट्टे का वितरण किया जिसमे प्रतिकात्मक रूप से 11 हितग्राहियो को पट्टे का वितरण मंच पर विधायक के करकमलो द्वारा किया गया।
इसे भी पढे - स्वच्छता ही सेवा 1 तारीख 1 घण्टा श्रमदान, स्वच्छता अभियान अन्तर्गत सभी वार्डो मे हुआ श्रमदान।
पट्टा वितरण कार्यक्रम मे महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान के द्वारा विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के नेतृत्व मे गरीबो की इस हितग्राही योजना से हर तबके के लोगो को लाभ पहुचाया गया है। उन्होने पट्टा प्राप्त करने वाले हितग्राहियो को बधाई भी दी। सभापति ने कहा कि सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओ के सफल क्रियान्वयन करवाकर हितग्राहियो को लाभ पहुचाने मे विधायक श्रीमंत पवार की भूमिका अहम होती है। जिससे सरकार की योजनाओ से हर तबके के लोग लाभान्वित हो रहे है। विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने कहा कि विधायक श्रीमंत पवार के प्रयासो के ही परिणाम हैं कि सरकार की जनहितेषी योजनाओ का लाभ शहर के गरीबो व जरूरतमंद लोगो मिल रहा है। जिसमे 700 हितग्राहियो ने अपने स्थाई पट्टे प्राप्त कर उनका स्वंय का घर का सपना साकार किया है। इस अवसर पर निगम सहायकयंत्री सौरभ त्रिपाठी, राजस्व अधिकारी प्रदीप शास्त्री, प्रवीण पाठक, राजस्व निरीक्षक राजेश जोशी, राम ठाकुर, संजय सांगते, विशाल जगताप, भाजपा नेता मुकुल अग्रवाल, राहूल कौशल, सौदानसिह आदि सहित सैकडो हितग्राही उपस्थित रहे।
इसे भी पढे - शहर में हो रहे निरंतर विकास कार्य, 11 करोड़ 33 लाख की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूूजन।
Comments
Post a Comment