7 घंटे चले आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर में 1165 लोग हुए लाभांवित।
भारत सागर न्यूज/देवास। धन्वंतरि आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं शोध केंद्र उज्जैन द्वारा नि:शुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को स्वर्णकार धर्मशाला शालिनी रोड पर प्रात: 10 बजे से शाम 5 तक किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, महाराज विक्रम सिंह पवार, देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, विशेष अतिथि जिला आयुष अधिकारी डॉ. गिरराज बाथम, अशोक कहार, राजेश यादव पहलवान आदि ने भगवान धनवंतरी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया।
इसे भी पढ़े - महापौर की छवि खराब करते भाजपा पार्षद।
शिविर प्रभारी वेध रमेशचंद्र तिवारी ने बताया कि वैकल्पिक चिकित्सा संघ जिलाध्यक्ष डॉ. भालचंद्र तिवारी एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला सह संयेाजक डॉ. प्रेमसागर चौहान के नेतृत्व में करीबन 7 घंटे चले स्वास्थ्य शिविर में 1165 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जाँच कराई। शिविर में पेटरोग, नाक, कान, गला, हृदयरोग, खुजली आदि अन्य बीमारियों का नि:शुल्क उपचार वैद्य अजय कुमार सावरकर के सानिध्य में वैद्य मधुसूदन व्यास, अरविंद उपाध्याय, सोमेन्द्र मिश्रा, चंद्र शर्मा, ओपी पालीवाल, नीतिन बलवंत शुक्ला, पवन गोपीनाथ व्यास, अशोक कुमार सारिया आदि ने किया। इस दौरान डॉ. अरविंद पौराणिक, डॉ. गोविंद प्रसाद यादव, डॉ. उदय सिंह यादव, डॉ. मुकेश पांचाल, डॉ. एस के वर्मा सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।
इसे भी पढ़े - भारतीय डाक विभाग द्वारा मनाया डाक दिवस एवं डाक सप्ताह, प्रतिदिन होंगे जन जागरूकता आयोजन।
Comments
Post a Comment