देवास जिले में आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर 6 प्रकरण किए दर्ज....
कन्नौद क्षेत्र में अवैध निर्माण, विक्रय ठिकानों तथा होटल ढाबो पर की कार्यवाही।
भारत सागर न्यूज/देवास - विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत आबकारी विभाग द्वारा देवास जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में वृत्त कन्नौद के सतवास में कार्रवाई की गई जिसमें ड्रमो में भरा महुआ लाहन की लगभग 3500 किलोग्राम एवं 88 लीटर हाथ भट्टी शराब तथा 110 देशी मदिरा प्लेन पाव बरामद हुई। जप्त महुआ लहान मौके पर नष्ट किया गया।
कार्यवाई के दौरान मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत 06 प्रकरण पंजीबद किए गए प्रकरणो को विवेचना में लिया गया, जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 3 लाख 23 हजार 600 रुपए है। जिले में आबाकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
इसे भी पढे - सनफार्मा देवास में सोसायटी के चुनाव सम्पन्न, सत्यमेव जयते पेनल के सभी उम्मीदवार विजयी, गुरप्रीत सिंह अध्यक्ष बने.....
इसे भी पढे - 37वीं नेशनल गेम्स के प्री नेशनल कैंप में देवास सहित अन्य जिलों के खिलाड़ी बहा रहे पसीना.....
Comments
Post a Comment