दुग्ध उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर, 56 रु प्रति लीटर मिलेगा दूध, 4 रु कम हुआ भाव।




भारत सागर न्यूज/देवास। देवास दुग्ध विक्रेता संघ की मोती बंगला स्थित कार्यालय में उपभोक्ताओं के हित मे दूध के भाव को कम करने को लेकर सोमवार को दुग्ध संघ अध्यक्ष राजेश गोस्वामी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्व सम्मति से दूध का भाव 4 रु प्रति लीटर कम करने का निर्णय लिया गया। अब उपभोक्ताओं को 56 रुपए प्रति लीटर के भाव से दूध दिया जाएगा। 


पर्याप्त वर्षा, पशु आहार व इंदौर दुग्ध संघ के भाव में कटौती होने के कारण जनहित में यह  निर्णय लिया जा रहा है। इस अवसर पर दुग्ध संघ पदाधिकारी अध्यक्ष राजेश गोस्वामी कोषाध्यक्ष  कपूर मामा, सह सचिव संतोष तेजवानी,  सदस्य महेश पवार, कालू जयपाल, विष्णु तिवारी, माखन गोस्वामी, भगवान पटेल, भगवान सिंह राठौड़, एहतेशाम उल हक आदि उपस्थित थे। यह जानकारी राजेश गोस्वामी ने दी।





 







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...