4 वर्षीय निवान डिडवानी ने मुंबई के माडलिंग शो में प्राप्त किया प्रथम स्थान, राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन।




भारत सागर न्यूज/देवास। विगत दिनों मुंबई में मॉडलिंग शो द कैलेंडर जर्नी रैंप क्वीन एंड किंग ऑफ इंडिया सीजन-5 का आयोजन सम्पन्न हुआ। उक्त आयोजन में देशभर के बच्चों से लेकर युवाओं ने अलग-अलग आयु वर्ग में हिस्सा लिया। मॉडलिंग प्रतियोगिता देवास नगर से जूनियर कैटेगरी में चयनित हुए सबसे कम उम्र 4 वर्ष के निवान डिडवानी ने सैकड़ों बच्चों के बीच अपना हुनर दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। 





बालक डिडवानी को मॉडलिंग शो डायरेक्टर तान्या मल्जे एवं बॉलीवुड व टेलीविजन अभिनेत्री बिना मल्जे ने आवार्ड, शेष एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। निवान डिडवानी के पिता प्रशांत डिडवानी ने बताया कि निवान इसके पूर्व में राजस्थान व गुजरात जैसे कई राज्यों में माडलिंग कर अपना हुनर दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है। निवान जब 2 वर्ष का था, तभी से उसे फेशन शो एवं माडलिंग करने का शौक है। मुंबई में सम्पन्न हुए मॉडलिंग शो के बाद निवान का चयन राष्ट्रीय स्तर जनवरी 2024 में शो इंडियास किड्स फैशन वीक के लिए हुआ है। निवान की इस उपलब्धि पर परिवारजनों एवं स्नेहीजनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। 




















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग