एमपी 41 वाली देवास नगर वाली भजन आज होगा रिलीज.....



भारत सागर न्यूज/देवास। माँ शारदीय पर्व आते ही मां चामुण्डा और मां तुलजा भवानी के चरणों में बहुत भजन रिलीज हो रहे है। इसी कड़ी में मातारानी का भजन रिलीज होने जा रहा है। देवास शहर के सुप्रसिद्ध भजन गायक ललित कुमार बंशीवाल और संस्कृति पगारे द्वारा नए भजन एमपी 41 वाली देवास नगर वाली की प्रस्तुति दी गई है। भजन की शूटिंग माता टेकरी सहित देवास शहर में की गई है। 





यह भजन ललित कुमार बंशीवाल ने लिखा है। जिसका संगीत एसएम18 शुभम वर्मा द्वारा किया गया और छायाकंन आरके क्रिएशन द्वारा किया गया। जिसको मीडिया सपोर्ट #एमपी41 टीम राहुल जैन द्वारा किया गया। यह भजन यूट्यूब चैनल बंशीवाल म्यूजिक पर नवरात्रि के पहले दिन रात्रि 7.30 बजे रिलीज होगा। भजन में राहुल बारोट, पंकज टेटवाल, शुभम मोहबे, अभिषेक कुशवाह, आशीष विश्वकर्मा सहित एमपी 41 की पूरी टीम ने अपनी प्रस्तुति दी।













Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में