37वें आईएपीटी के राष्ट्रीय सम्मेलन प्राध्यापक पी.के. दुबे सम्मानित।
भारत सागर न्यूज/देवास। भारतीय भौतिकी शिक्षक परिसर तथा आईआईएस डीम्ड विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 37वें आईएपीटी राष्ट्रीय सम्मेलन जयपुर में विगत दिनों सम्पन्न हुआ। सम्मेलन प्रोफेसर बी.एल.सराफ के जन्म शताब्दी वर्ष समारोह पर रखा गया। जिसमें प.म.ब. गुजराती विज्ञान महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापक पी.के. दुबे को प्रो. बीएल सराफ मेमोरियल आवार्ड, प्रशस्ति पत्र एवं सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रो. बी.एल. सराफ ने अपना सम्पूर्ण जीवन भौतिकी शिक्षण को विद्यार्थियों के लिए सरल बनाने हेतु समर्पित किया। इस हेतु आपने विभिन्न उपकरणों की रचना की। प्रो. सराफ का जन्म बदनावर में हुआ था। वे अपने अंतिम समय में आप आपीएएस एकेडमी इंदौर में कार्यरत रहे। प्रो. दुबे को यह आवार्ड उनके द्वारा स्कूल, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में भौतिकी विषय, लोकप्रिय एवं रूचिकर बनाने हेतु प्रदान किया गया। विगत 20 वर्षो से आप मप्र के सुदुर ग्रामीण अंचल में अध्ययनरत छात्र-छात्रों के लिए जगह-जगह पर भौतिकी के मूलभूत सिद्धांतों का विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से प्रदर्शन कर रहे है। समारोह में प्रो. अहलूवालिया, अध्यक्ष प्रो. घोरपड़े जनरल सेक्रेटरी (आईएपीटी) तथा देशमुख उपस्थित थे। इस सम्मेलन में देश के विभिन्न भागों से आए करीबन 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इसे भी पढे - आपका स्नेह आशीर्वाद मेरा संबल बढ़ाता है, विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखूंगी- गायत्री राजे पवार
Comments
Post a Comment