लायन्स क्लब ऑफ देवास सिटी द्वारा 2 अक्टूबर से आयोजित सेवा सप्ताह का हुआ समापन।

समापन अवसर पर मूक बधिर छात्रावास में बच्चों को खेल सामग्री  वितरित की। 





भारत सागर न्यूज/देवास। लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी एवं लायंस क्लब आफ देवास गोल्ड द्वारा संयुक्त रूप से 2 अक्टूबर से सेवा को आधार मानकर सेवा सप्ताह के दौरान विभिन्न सेवा गतिविधियाँ आयोजित की गई । क्लब के सचिव मनोज बिंदल ने बताया इसके अंतर्गत  2 अक्टूबर को गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रक्तदान शिविर लगाया गया। 3 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे नेत्र परीक्षण एवं मधुमेह जांच ,शिविर का आयोजन स्थानीय अनाज मंडी में किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में मंडी के लगभग ढाई सौ व्यापारी, कर्मचारी, श्रमिक एवं ड्राइवर का डॉक्टर आर.के. सक्सैना, डॉक्टर आर. सी. शर्मा, डॉक्टर योगेश वालींबे द्वारा जांच कर नेत्र एवं मधुमेह रोग के लक्षण बताकर सावधानियां के संबंध में जानकारी दी गई। 


4 अक्टूबर को यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत सयाजी द्वार पर क्लब मेंबर द्वारा सभी कार चालकों को सीट बेल्ट पहनने की एवं दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की समझाइश दी गई एवं यातायात नियमों के पर्चाे का वितरण किया गया। 5 अक्टूबर को स्थानीय वृद्धाश्रम में सभी वृद्धो को भोजन कराया गया एवं निराश्रित बुजुर्गों के मन के भाव जानने की कोशिश की गई एवं उनके साथ क्लब के सदस्यों द्वारा समय व्यतीत किया गया। 6 अक्टूबर को दिव्यांग सहायतार्थ मूकबधिर बच्चों के छात्रावास में बच्चों को विभिन्न खेल से संबंधित सामग्री भेंट की। 





उक्त कार्यक्रम मे मुक-बधिर बच्चों के द्वारा सांकेतिक भाषा में क्लब के सभी सदस्यों का स्वागत किया। उक्त सेवा सप्ताह के आयोजन के दौरान क्लब अध्यक्ष औसाफ कुरेशी, मनोज बिंदल, प्रमोद गुप्ता, लक्ष्मी राव, मोनिका राणा, आर सी पालीवाल, मांगीलाल अग्रवाल, डॉक्टर के के धूत, डॉक्टर आर सी शर्मा, डॉक्टर योगेश वालिम्बे,  एम. एल. डाबी, प्रहलाद अग्रवाल, ओमप्रकाश बंसल, अनिल नागर, विशाल अग्रवाल, अशोक जोशी, एम.के. नागर, भगवान गोयल, जसमत सिंह यादव, दिनेश भूतड़ा, रेखा वर्मा, सुषमा अरोरा, हिना राठौर, सफिया कुरैशी, मनीषा बाफना, तरुणा जाट, पूजा अरोरा, तान्या चानना, अभिलाषा गुप्ता, राजेश्री सोनी, संगीता गोेयल, शकुंतला बलवानी, नेहा छाबडिया आदि उपस्थित थे।





 










Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में