मुख्यमंत्री पर्यावरण मित्र योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित, जिले की 29 संकुल स्तरीय संगठनों को वितरित की गई स्कूटी।




भारत सागर न्यूज/देवास - मुख्यमंत्री पर्यावरण मित्र योजना अंतर्गत जिला स्तरीय स्कूटी वितरण एवं सीसीएल ऋण राशि वितरण कार्यक्रम मल्हार स्मृति मंदिर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीलाबाई अटारिया एवं विधायक हाटपीपल्या श्री मनोज चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूलाल अटेरिया,  जनपद अध्यक्ष देवास प्रतिनिधि श्री मुकेश पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।





कार्यक्रम में जिले के 29 संकुल स्तरीय संगठनों को स्कूटी वितरित की गई एवं 03 करोड़ 14 लाख का सीसीएल ऋण राशि वितरण किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा पर्यावरण मित्र को स्कूटी की चाबी प्रदाय की गई और उन्हें पर्यावरण के क्षेत्र में नई अलख जगाने प्रकृति को लाभ देने, जैविक, प्राकृतिक खेती बढ़ावा देने, पशुपालन क्षेत्र में कार्य करने हेतु पर्यावरण मित्र दीदी अपने संकुल के गांव में सकूटी से जाकर यह सभी शासन के नियमानुसार कार्य करेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में एलईडी के माध्यम से देखा व सुना गया। कार्यक्रम संचालन का जिला प्रबंधक श्री पी.एस. ठाकुर ने किया एवं आभार डीपीएम सुश्री शीला शुक्ला ने माना।




















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग