27 गांवों से 54 समिति सदस्यों ने मर्दानपुर जल शोधन संयंत्र का भ्रमण किया।





भारत सागर न्यूज/देवास। मप्र जल निगम भोपाल, परियोजना क्रियान्वयन इकाई इंदौर की सहायक संस्था ए.वी. टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित नेमावर ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत बागली ब्लॉक के योजना में सम्मिलित 27 गांवों से समिति के सदस्यों का भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इंदौर से उपस्थित मैनेजर संदीप शर्मा अस्सिटेंट इंजीनियर सौरभ त्रिपाठी एवं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस भ्रमण कार्यक्रम गांवों से 54 समिति सदस्य रवाना हुए, जिसमें महिलाओं की भागीदारी बढ़-चढक़र रही। सभी सदस्यों को मर्दानपुर जल शोधन संयंत्र भ्रमण किया। साथ ही   संस्था ए.वी. टेक्नोलॉजी द्वारा सभी सदस्यों को चाय, नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था भी की। 










इस मौके पर उपस्थित ग्रामों से पधारे सरपंच, सचिव, पंच, सदस्य एवं क्रियान्वयन इकाई इंदौर से उपस्थित मैनेजर संदीप शर्मा, अस्सिटेंट इंजीनियर सौरभ त्रिपाठी, परियोजना प्रबंधक विनोद पाठक, प्रोजेक्ट कॉर्डिनीटर संतोष मालवीय, विशाल पाटीदार, जयदेव पाठक, संदीप पिंजवा, अजय खरोदिया उपस्थित थे। भ्रमण कार्यक्रम में धिंगरखेडा, डीगोद, गोला, चिल्खी, स्यालखेड़ी, अवराज साहनी, महुडिय़ा खालसा, कावडिय़ा, बामनी, कान्झर, पितावाली, भीलामला, इस्माइलखेड़ी, बिलावली, ग्यारसपूरा, डेरिया आभा, लसुडियाहातू, खजुरियाबिना, हमीरखेडी, पालखा, लक्ष्मीपूरा, गुरिया, गुरडिय़ाहातू, खेरखेड़ी, रामलाखेड़ी आदि गांवों के समिति सदस्यों ने भाग लिया। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में