जम्प रोप नेशनल में खिलाडियों ने जीते 23 पदक, डेमो कप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया.....
भारत सागर न्यूज/देवास। आंध्र प्रदेश के तेनाली में 15 से 17 अक्टूबर तक आयोजित हुई 20वीं सब जूनियर राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता एवं 19 वें फेडरेशन कप में मध्य प्रदेश जम्प रोप टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 स्वर्ण, 6 रजत एवं 4 कांस्य पदक सहित कुल 23 मेडल जीते। जम्प रोप एसोसिएशन म.प्र सचिव अबरार एहमद शेख ने बताया कि मप्र से 26 खिलाडियो ने आंध्रप्रदेश के तेनाली में आयोजित हुई। राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता एवं फेडरेशन कप में भाग लिया। सभी खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 23 पदक जीते। टीम कोच स्वराज पाटिल, श्याम झाला थे । टीम के देवास पहुचने पर परिजनों द्वारा रेलवे स्टेशन पर खिलाडिय़ों का स्वागत कर मिठाई वितरित की गई।
इसे भी पढे - म.प्र. जम्प रोप टीम आंध्रप्रदेश रवाना, सब-जुनियर नेशनल एवं फेडरेशन कप में दिखाएंगे दम.....
इन खिलाडिय़ों ने जीते पदक.....
22 वर्ष से ऊपर केटेगरी में स्वराज पाटिल 30 सेकंड स्पीड एवं डबल अंडर में स्वर्ण पदक, अंडर 22 केटेगरी में आयुष्मान कौशल 30 सेकंड स्पीड एवं डबल अंडर में स्वर्ण पदक, अंडर 20 केटेगरी मास्टर इवेंट में यथार्थ काले 30 सेकंड स्पीड में स्वर्ण पदक, हर्ष मिश्रा रजत पदक, श्रुतिका जसोना 30 सेकंड स्पीड स्वर्ण पदक, वाहिबा शेख 30 सेकंड स्पीड में रजत पदक, खुशी पटेल कांस्य पदक, आर्यन होगे एंड्योरेंस में रजत पदक, निखिल हरोड़ डबल अंडर में रजत पदक, तनिष ठाकुर डबल अंडर में कांस्य पदक, समीक्षा शर्मा डबल अंडर में स्वर्ण पदक, टीम इवेंट में यथार्थ काले एवं निखिल हरोडे ने डबल अंडर रिले स्वर्ण पदक, हर्ष मिश्रा, प्रियांशु गोड, आर्यन होगे, तनिष ठाकुर ने स्पीड रिले में स्वर्ण पदक, वाहिब शेख, समीक्षा शर्मा, श्रुतिका जसोना, खुशी पटेल ने स्पीड रिले इवेंट में स्वर्ण पदक जीता।
अंडर 18 केटेगरी मास्टर इवेंट में अभिषेक परमार ने एंड्योरेंस में रजत पदक, वेदांश राठौड़ ने 30 सेकंड स्पीड में कांस्य पदक जीता । टीम इवेंट में अभिषेक परमार हर्ष कुमावत अक्षत महेश जैन वेदांश राठौड़ ने स्पीड रिले में स्वर्ण पदक जीता । अंडर 16 केटेगरी मास्टर इवेंट में जय सिंह भाटी ने 30 सेकंड स्पीड में स्वर्ण पदक, नीरज आंजना ने डबल अंदर में रजत पदक जीता । टीम इवेंट में नीरज अंजना, जय सिंह भाटी, सक्षम पटेल, जयदीप चौधरी ने स्पीड रिले में गोल्ड मेडल जीता। अंडर 12 कैटेगरी में अंशुल आंजना ने स्वर्ण पदक जम्प टीम की उपलब्धि पर देवास जिला जम्प रोप अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, सुशील सोनोने, अभय श्रीवास, अली खान, यश मालवीय, अमन सोलंकी, नीरज शर्मा, अजीज कुरैशी आदि ने शुभकामनाएं दी।
इसे भी पढे - 35 स्वर्ण पदक के साथ देवास बना ओवरऑल चैंपियन।
Comments
Post a Comment