बेयरलॉकर उद्योग के नए प्लांट का शुभारंभ, उद्योग ने अपनी स्थापना के 200 वर्ष किये पूरे।
भारत सागर न्यूज/देवास । शहर के जाने माने उद्योग बेयरलॉकर लिमिटेड के नए प्लांट का शुभारंभ विगत दिवस हुआ । कम्पनी ने इसी वर्ष अपनी स्थापना के दो सौ वर्ष पूरे किए है । कम्पनी के इस नए प्लांट के शुभारंभ के अवसर पर विश्वभर में चल रहे 15 से अधिक प्लांट्स के विदेशी मेहमानों ने देवास में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । बेयरलॉकर लिमिटेड के इंडिया ऑपरेशन हेड हितेश कंवर तथा प्लांट हेड सौरभ सिंह चौहान ने बताया कि भारत और देवास में उद्योग अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर चुका है। कम्पनी में पीवीसी, सीपीवीसी,पॉलीलेफिंस के लिए एडिटिव्स सॉल्यूशंस के उत्पाद निर्मित किए जाते है।
देवास के नए प्लांट का शुभारंभ कम्पनी के चेयरमैन डॉ माइकल रोसेनथल ,डॉ टोबियास रोसेनथल, तथा सीईओ आरने शूले के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर बेयरलॉकर उद्योग के चेयरमैन, सीईओ के साथ एम डी जयेन मोदी ने शिलालेख का अनावरण किया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि देवास प्लांट स्मूह की सभी इकाइयों में उत्कृष्ठ है जहां हमने पर्यावरण और सुरक्षा मानकों को प्राथमिकता पर रखा है। समूह में पीवीसी स्टेबलाइजर के उत्पादन में देवास इकाई सबसे बडी है। साथ ही देवास प्लांट इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा मध्य प्रदेश की पहला और एकमात्र प्लैटिनम रेटेड ग्रीन प्लांट है।
इसे भी पढे - पका स्नेह आशीर्वाद मेरा संबल बढ़ाता है, विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखूंगी- गायत्री राजे पवार
Comments
Post a Comment