विधायक कप में खिलाडिय़ों ने जीते 2 गोल्ड, 7 सिल्वर एवं 8 ब्रांस मेडल।




भारत सागर न्यूज/देवास। विधानसभा स्तरीय कराते प्रतियोगिता देवास खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा श्रीमंत तुकोज़ीराव पावर खेल परिसर में आयोजित की गई। वात्सल्य एकेडमी के संचालक राहुल सुर्यवंशी ने बताया कि प्रतियोगिता में संस्था के खिलाडिय़ों ने श्रेष्ट प्रदर्शन करते हुए प्लक्षा बरानिया, प्रतिक सिंह ने स्वर्ण पदक, शिवांगी जोशी, अनुज सिंह तोमर, प्रिंस राजपूत, तृप्ति सिंह, उत्कर्ष मोदी, कृष्णा सिंह तोमर, सच्चिदानंद साहू ने सिल्वर पदक एवं ओजस बरानिया, दिक्षा बरनिया, लक्ष्य मोदी, राधिका सरगरा, जान्हवी राजपूत, कार्तिक योगी, मोहित मोदी एवं आरोही चौधरी ने कांस्य पदक अर्जित किया। 


सभी विजेता खिलाडिय़ों को देवास विधायक गायत्रीराजे पवार, प्रवीण ढोबले, यूनुस खान आदि अतिथियों ने पुरुस्कृत किया। अच्छे प्रदर्शन से खिलाडिय़ो में उत्साह का माहौल है। इस प्रकार के आयोजन से नई प्रतिभाओं को अवसर मिलता है। विजेता खिलाडिय़ों को संस्था की प्राचार्या कविता सूर्यवंशी, खेल शिक्षक कृतिका सेन, यशस्वी सेन, प्रियंका बरनिया, भावना शर्मा आदि स्कूल स्टाफ ने शुभकामनाएँ देते हुए आगामी प्रतियोगिता के लिए बधाई दी। 




 











Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में