संजीव सोनी पांचम को विधानसभा चुनाव की 15 सीटों पर दी जिम्मेदारी, कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी के साथ बैठक कर राष्ट्रीय प्रदेश नेतृत्व को देंगे फीडबैक।
भारत सागर न्यूज/आष्टा/रायसिंह मालवीय - भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा एवं चुनाव प्रबंधन समिति द्वारा भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव सोनी पांचम को चुनाव की दृष्टि से 15 विधानसभाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई । वे वहा का फीडबैक लेकर राष्ट्रीय कार्यालय एवं प्रदेश नेतृत्व को देंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव सोनी पांचम ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि चुनावी दृष्टि से 15 विधानसभाओं में प्रवास कार्यक्रम दिया गया है। जिसमें कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यकर्ताओं की बैठक एवं वरिष्ठ पदाधिकारी से चुनावी चर्चा कर वहां का फीडबैक राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व को देना है। साथ ही रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने की जिम्मेदारी भी दी गई।
इसे भी पढे - Video - कवि सम्मेलन के साथ हुआ Dewas में भव्य कालोनी #श्री_राधेश्याम_प्राईम का शुभारंभ।
जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार प्रवास कार्यक्रम इस प्रकार से है -
31 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को ग्वालियर दक्षिण में मोर्चा अध्यक्ष नारायण कुशवाहा जी के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे वही 2 नवंबर को उज्जैन दक्षिण 3 नवंबर इंदौर क्रमांक 1 एवं सावेर 4 नवंबर नीमच 5 नवंबर मंदसौर 6 नवंबर रतलाम 7 नवंबर आलोट 8 नवंबर आगर 9 नवंबर शाजापुर 10 नवंबर शुजालपुर एवं कालापीपल 14 नवंबर सारंगपुर 15 नवंबर बुधनी विधानसभा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे ।
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य संजीव सोनी को जिम्मेदारी मिलने पर भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवी वरिष्ठ भाजपा नेता ललित नागोरी राकेश सुराणा कृपाल सिंह पटारा विस्तारक लक्ष्मण सिंह राणा नगरअध्यक्ष अतुल शर्मा आस्था भाजपा प्रत्याशी गोपाल सिंह इंजीनियरिंग पूर्व विधायक अजीत सिंह पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह मालवी भाजपा प्रदेश मंत्री कैलाश बागना सोनू गुणवान वरिष्ठ समाजसेवी बबलू सुराणा मनोहर भोजवानी कवि बाबू देवल कमल ताम्रकार लखन पाटीदार जुगल मालवी दशरथ मेवाड़ा श्रीमती संध्या बजाज श्रीमती रुपाली चौरसिया संजू कुशवाह डॉ महेश मेवाड़ा सुनील प्रजापति जितेंद्र कुशवाहा धीरज सोनी सोनू दीपक सोनी मारुति मनोहर बैरागी हरदेव मेवाड़ा सुरेश जैन संतोष विश्वकर्मा गजेंद्र सोनी बी एल ठाकुर रविंद्र ठाकुर आदि ने बधाई दी।
Comments
Post a Comment