शहर में हो रहे निरंतर विकास कार्य, 11 करोड़ 33 लाख की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूूजन।






भारत सागर न्यूज/देवास। देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के नेतृत्व में शहर मे सतत रूप से हो रहा है चहुंमुखी विकास। चल रहे विकास कार्यो के अन्तर्गत शनिवार 30 सितम्बर को 11 करोड 33 लाख की लागत से किये जाने वाले विकास कार्यो में शहर के विभिन्न वार्डाे मे सी.सी. रोड, मार्गाे का डामरीकरण, ब्लाक लगाये जाने, बगीचो के निर्माण व अन्य विकास कार्याे के भूमिपूजन के साथ ही साथ ही मीठा तालाब का जीर्णाेद्वार का भी भूमिपूजन किया गया। जिसके वार्ड 27 मे कर्मचारी कालोनी (आनंद नगर) मे 1 करोड 8 लाख 72 हजार की लागत से नाला निर्माण कार्य, वार्ड 8 त्रिलोक नगर मे 5 लाख की लागत से बगीचा निर्माण, त्रिलोक नगर मेन रोड पानी की टंकी के सामने कायाकल्प अभियान अन्तर्गत 8 लाख 13 हजार की लागत से डामरीकरण कार्य, वार्ड 10 अलकापुरी के विभिन्न स्थानो पर 10 लाख की लागत से रिफ. पेवर्स ब्लाक का कार्य, राज भारती अस्पताल के पीछे वाले बगीचे मे 8 लाख 50 हजार की लगात से सौंदर्यिकरण कार्य, वार्ड 11 एवं 12 एमआर 8 रोड से राजाराम नगर होते हुए रेलवे लाईन तक कायाकल्प अभियान अन्तर्गत 8 लाख 87 हजार की लागत से डामरीकरण कार्य, वार्ड 12 चाणक्यपुरी एक्सटेंशन मे 11 लाख 68 हजार की लागत से बगीचा निर्माण, राजाराम नगर चाणक्यपुरी मे 20 लाख की लागत से बगीचा निर्माण एवं सौंदर्यिकरण कार्य, राजाराम नगर मे भारत माता उद्यान मे 8 लाख की लागत से सौंदर्यिकरण कार्य, वार्ड 13 मेंढकी मे जाने वाले मार्ग पर 20 लाख की लागत से पुलिया निर्माण, भागवंती नगर से मेंढकी ग्राम तक कायाकल्प अभियान अन्तर्गत 9 लाख 36 हजार की लागत से डामरीकरण कार्य, वार्ड 19 एबी रोड सर्विस रोड से गोमती नगर के मुख्य मार्ग पर कायाकल्प अभियान अन्तर्गत 7 लाख 35 हजार की लागत से डामरीकरण कार्य, अम्बे नगर मुख्य मार्ग पर 12 लाख की लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड 17 संविधान पार्क पार्ट-बी-1 मे 25 लाख 52 हजार की लागत से रेम्प, कुर्सी निर्माण कार्य, संविधान पार्क पार्ट-बी-2 मे 28 लाख 22 हजार की लागत से स्टोन कार्य विद्युतीकरण और बागवानी का निर्माण कार्य, वार्ड 20 एबी रोड से विकास नगर



होते हुए शिखरजीधाम मुख्य मार्ग पर कायाकल्प अभियान अन्तर्गत 10 लाख 25 हजार की लागत से डामरीकरण कार्य, एबी रोड विकास नगर चौराहे से सर्विस रोड एमआर-3 ढांचा भवन मुख्य मार्ग तक कायाकल्प अभियान अन्तर्गत 22 लाख 50 हजार की लागत से सी.सी. रोड कार्य, वार्ड 24 एबी रोड से पाचुनकर कलोनी होते हुए सिविल लाईन मेन रोड तक कायाकल्प अभियान अन्तर्गत 14 लाख की लागत से डामरीकरण कार्य, एमआर-1 कैलामाता मंदिर के पीछे से सिविल लाईन जयश्री नगर तक कायाकल्प अभियान अन्तर्गत 10 लाख की लागत से डामरीकरण कार्य, कैलादेवी मंदिर के पास 43 लाख 99 हजार की लागत से नाला निर्माणकार्य, वार्ड 28 के विभिन्न स्थानो पर 12 लाख की लागत से पेवर्स ब्लाक कार्य, वार्ड 30 शिवम स्टेट मे 7 लाख की लागत से शेड निर्माण एवं पेवर्स ब्लाक कार्य, पंडित रविशंकर शुक्ल कालोनी मुख्य मार्ग पर कायाकल्प अभियान अन्तर्गत 18 लाख 56 हजार की लगात से सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड 38,39,40 के मध्य मनकामनेश्वर मंदिर से गोया फल मण्डी तक 1 करोड 46 लाख 33 हजार की लागत से नाला निर्माण कार्य, वार्ड 39 एबी रोड से गोया मण्डी तक कायाकल्प अभियान अन्तर्गत 6 लाख की लागत से डामरीकरण कार्य, भगतसिह मार्ग से अलंकार मार्केट तक कायाकल्प अभियान अन्तर्गत 7 लाख 74 हजार की लागत से डामरीकरण कार्य, सरदार पटेल मुख्य मार्ग (शेख क्लब होते हुए) पर कायाकल्प अभियान अन्तर्गत 8 लाख की लागत से डामरीकरण कार्य, वार्ड 40,42 के मध्य भोलेनाथ रोड पुलिया के दोनो तरफ 43 लाख 18 हजार की लागत से नाला निर्माण कार्य, वार्ड 40,41 मध्य पुरानी जेल से गंगा पार्क कालोनी तक  1 करोड 28 लाख 15 हजार की लागत से नाला निर्माण कार्य, वार्ड 41 ढोली मोहल्ला एवं बाबू परमार वाली गली मे 9 लाख 8 हजार की लागत से सी.सी. रोड कार्य, वार्ड 37 एवं 41 शालिनी रोड से मुक्ति मार्ग रोड एवं अखाडा रोड पर कायाकल्प अभियान अन्तर्गत 8 लाख 14 हजार की लागत से डामरीकरण कार्य, वार्ड 37 अंहिसा भवन के सामने वाली गली, बोहरा मस्जिद के पिछे मदर इंडिया स्कुल के पास विष्णु गली एवं अन्य गलियो मे विधायक निधि से 12 लाख 48 हजार की लागत से सी.सी. रोड कार्य, माली मोहल्ला माहेश्वरी गली मे 14 लाख 93 हजार की लागत से सी.सी. रोड कार्य, वार्ड 36 नयापुरा पुलिया से देवास दर्पण होते हुए पठानकुआ पुल…


















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग