100 मीटर चैम्पियनशिप का आयोजन कर मतदान के लिए किया जागरूक......




भारत सागर न्यूज़/देवास - हिन्द फौज ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 100मीटर चैम्पियनशिप का आयोजन किया। हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि  चैम्पियनशीप के माध्यम से सभी बच्चो के माता पिता से अपील की गई कि 100 प्रतिशत मतदान करे। प्रतियोगिता में विजेता रहें खिलाडिय़ों को नगद पुरूस्कार, मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 





विजेता खिलाड़ी में10 वर्ष से कम प्रथम श्रीमान जोशी, आर्य शुक्ला, द्वितीय आदर्श शुक्ला, हिमानी लोधी, तृतीय अनिकेत सोलंकी आरोही जोशी, 12 वर्ष से कम प्रथम लक्ष्य पटेल अनुषा बघेल, द्वितीया कनिष्क वर्मा, जैनी सांकेत, तृतीय वंशराज पाटील वैष्णवी राठौर, 14 वर्ष से कम प्रथम अंश पटेल, चाहत प्रजापत, द्वितीय हिमांश सिसोदिया, खुशी चौहान, तृतीय ऋषभ मिश्रा, रीना पटेल, 16 वर्ष से कम प्रथम प्रतीक पारस, मुस्कान राजपूत, द्वितीय आयुष भूरिया, करिश्मा जोशी, तृतीय मिकदार आदिल, तृतीय प्रतीक्षा झाला, 18 वर्ष से कम प्रथम रिपुंजय सिंह राठौर खुशबू प्रजापत, द्वितीया शुभम नायक, खुशी जायसवाल, तृतीय सुभाष परमार, रोशनी उइके, संतावता पुरस्कार निरंजन सेंधव, 20 वर्ष से कम प्रथम शुभम सिंह राठौर इकरा अंसारी , द्वितीया रोहित यादव सुमन पटेल, तृतीय देवेंद्र सिंह, मधु चौहन 23 वर्ष से कम प्रथम मनीष पाटीदार, स्वाति परमार, द्वितीय तेजपाल सिंह, तनु सिसोदिया, तृतीय सुभम सिंह राठौर, लक्ष्मी धाकड़, ओपन प्रथम मयंक तामोड, अनिता वसुनिया, गर्वित मालविया, लक्ष्मी पर्वत, सन्नी चौधरी, रजनी सोलंकी उपस्थित थे। इस अवसर पर देवास जिला मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक राजेश यादव, उपाध्यक्ष कुमेर सिंग वर्मा, सरजिकना लोखंडे, प्राइम हॉस्पिटल एमडी प्रवीण चिरोले, डॉ. मायाराम राम, देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन सचिव अनिल श्रीवास्तव एवं  खेल विभाग से जावेद सर, पम्मी मैम उपस्थित थे। 



















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में