1 अक्टूबर को स्वच्छ ही सेवा एक्टिविटी के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश।
भारत सागर न्यूज/देवास - आज एक 1 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सोंदर्य सेवा संस्थान द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र में सफाई कार्यक्रम किया गया ,जिसमें गांव की गलियां,शौचालय सरकारी भवन की सफाई की गई और साथ में जन-जन तक स्वच्छता की जागरूकता फैलाई गई,व साथ ही शहर,को स्वचछ बनाये रखने की शपथ ली गई।मेरा गावँ,मेरा शहर स्वच्छ रहे।
"स्वच्छ भारत,समर्थ भारत "
Comments
Post a Comment