1 करोड 56 लाख की लागत से विकास कार्यो का भूमिपूजन व संजीनवी क्लीनिको का लोकार्पण विधायक प्रतिनिधि श्रीमंत पवार ने किया।




भारत सागर न्यूज/देवास। विधायक एवं निगम निधि से विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के नेतृत्व मे शहर के सभी वार्डो मे निरंतर रूप से किये जा रहे विकास कार्यो की कडी मे बुधवार 4 अक्टुबर को विधायक प्रतिनिधि श्रीमंत विक्रमसिह पवार के द्वारा विभिन्न वार्डो मे विकास कार्यो मे सी.सी. रोड निर्माण कार्यो के भूमिपूजन के साथ-साथ वार्ड के रहवासियो को चिकित्सा सुविधाओ हेतु संजीवनी क्लीनिको का लोकार्पण भी किया गया। जिसके अन्तर्गत वार्ड 2 के विभिन्न स्थानो पर 15 लाख की लागत से चैंनलिंक एवं रिफ, पेवर्स ब्लाक लगाने, न्यू देवास सेक्टर बी ग्रीनवेली कालोनी की सडक से सागर मेहरा के घर तक एवं श्याम यादव के घर से एमआर रोड तक 10 लाख की लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन, रविदास नगर मे 25 लाख की लागत से निर्मित मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक भवन का लोकार्पण, न्यू देवास संतोषी माता मंदिर के पास 16 लाख की लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन,आवास नगर मे 12 लाख की लागत से शासकीय मिडिल स्कुल मे हॉल निर्माण कार्य का भूमिपूजन, वार्ड 6 नौसराबाद मे 17 लाख की  लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्य व हरिजन मोहल्ले मे ब्लाक लगाने के कार्य का भूमिपूजन, नौसराबाद मे 25 लाख की लागत से निर्मित संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण, वार्ड 23 श्याम वाटिका, कालानीबाग मे 15 लाख की लागत से तोरण द्वार, वार्ड 17 रसुलपुर





मे 21 लाख की लागत से पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस के साथ किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्रीमंत पवार ने कहा कि देवास शहर मे निगम निधि व विधायक निधि से स्वीकृत योजनाओ के तहत विभिन्न वार्डो मे करोडो की लागत के साथ—साथ कायाकल्प योजना मे करोडो की लागत से वार्डो मे विकास कार्य हो रहे है। हमने भूमिपूजन कर विकास कार्यो को आरंभ भी किया है साथ ही पूरे हुए कार्यो का लोकार्पण कर देवास की जनता के लिए समर्पित भी कर रहे है। देवास शहर को विकास कार्यो की कई बडी सौगात विधायक श्रीमंत पवार के नेतृत्व मे मिली है। इसी कडी मे एक ओर बडी उपलब्धी देवास शहर के नागरिको के सुचारू आवागमन हेतु कैलामाता रोड को जोडने वाले मुख्य मार्गो मे रेलवे लाईन के उपर ओव्हर ब्रिज भी स्वीकृत करवाया गया है। श्रीमंत पवार ने कहा कि हम संकल्पित है शहर मे नागरिको को हर संभव सुविधा दिये जाने एवं चहुंमुखी विकास के लिए। इन अवसरो पर जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवा, वार्ड पार्षद आलोक साहू, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विनय सांगते, ईरफान अली,प्यारे मिया पठान, भाजपा नेता असलम घेसी, विपुल अग्रवाल सहित सैकडो वार्डवासी उपस्थित रहे।




















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !