Hatpipliya - सनातन धर्म को कोई खत्म नही कर सकता जो सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते है वो खुद खत्म हो जाते है @जनआशीर्वाद यात्रा #bjp #janashirvad #yatra

  •  जनआशीर्वाद यात्रा पहुंची हाटपीपल्या विधानसभा में , सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ निकली जनआर्शीवाद यात्रा !
  • सनातन धर्म को कोई खत्म नही कर सकता जो सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते है वो खुद खत्म हो जाते है  कैलाश विजयवर्गीय राष्ट्रीय महासचिव
  • क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी ने जनआशीर्वाद यात्रा  के सफल आयोजन  मे क्षेत्र से आये मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया!


भारत सागर न्यूज/देवास/हाटपीपलीया/संजू सिसोदिया - हाटपीपल्या विधानसभा मे भाजपा की पूरे प्रदेश में निकल रही जनआशीर्वाद यात्रा के तहत 22 सितम्बर को यात्रा का हाटपीपल्या विधानसभा के शिवपुर मुंडला से प्रवेश हुआ यात्रा मे शिवपुर मुंडला से क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी ने यात्रा का भव्य स्वागत करते हूए यात्रा शुरू हूई। यात्रा मे सवार भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय संभाग प्रभारी जीतू जिराती भाजपा जिलाध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी समेत भाजपा के अनेक नेता यात्रा मे सवार होकर निकले। 


यात्रा के साथ सैकड़ों वाहनों का काफिला चल रहा था। भाजपा कार्यकर्ता पूरे यात्रा के रास्ते मे स्वागत कर रहे थे। यात्रा हाटपीपल्या नगर मे पहुची, जब यात्रा मे सवार कैलाश विजयवर्गीय व उपस्थित सभी अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी के स्मारक स्थल पर जाकर श्रध्दा सुमन अर्पित किये। फिर यात्रा का नगर मे प्रवेश हुआ व यात्रा का भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह मंच बनाकर भव्य स्वागत किया। पश्चात यात्रा कृषि उपज मंडी प्रागण मे पहुची, जहा विशाल आमसभा हुई।


सभा मे राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सम्बोधित करते कहा कि देश मे कांग्रेस व इनके गंठबंधन के नेता किस तरह की राजनीति कर रहै है, जहा पर इनके घमंडिया गंठबंधन के नेता सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कर रहै है, उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के पुत्र उदय निधी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने जो सनातन धर्म पर बोला है, वह बहुत ही निंदनीय है जो सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते है। यह दुर्भाग्य पूर्ण है, आगे उन्होंने उन सभी नेताओं व कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि जो राम को काल्पनिक मानते थे वो आज राम की बात कर रहै है उन्होंने कहा कांग्रेस व उनके घमंडिया गठबंधन के नेता राम के अयोध्या मे जाकर माथा टेक ले तो उनका उधार हो जायेगा। राम जी सब की गलती माफ कर देते है और जो सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते है वो खुद समाप्त हो जाते है। 


क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी ने सभा मे बोलते हुए कहा की मैंने हाटपीपल्या विधानसभा मे हजारों करोड़ की योजनाओं के काम स्वीकृत करवाकर क्षेत्र मे सड़क बिजली  किसानों  के लिए साडे पांच हजार करोड़ की सिचाई योजना   हाटपीपल्या नगर व क्षेत्र मे पेयजल के लिए करीब दो सौ पचास करोड़ की पीने की पानी की योजना बडे़ पुल पुलिया बैराज डेम समेत हजारों करोड़ के विकास कार्य करवाये है और भी आगे बडी योजना लाकर क्षेत्र का विकास करेंगे साथ ही  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाटपीपल्या सिविल अस्पताल के लिए 15 करोड़ रूपये स्वीकृत कर पचास पलंग के अस्पताल की घोषणा की है वही उन्होंने जनआशीर्वाद यात्रा के आयोजन के सफल आयोजन के लिए  क्षेत्र से आये मतदाताओं का  ह्रदय से आभार व्यक्त किया। 


आयोजन मे इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावडा देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव     भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल संभाग प्रभारी जीतू जिराती पूर्व पाठय पुस्तक निगम अध्यक्ष रायसिंह सैधव  अरूण राठौर मार्केटिंग अध्यक्ष  समेत हजारों मतदाता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी भाजपा मिडिया प्रभारी रमेश संदूकलिया ने दी।





















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में