सफाई मित्र बहनो ने महापौर को बांधी राखी.......Cleaning friends and sisters tied rakhi to the mayor.......
- महापौर ने बहनो को मिठाई खिलाकर मुंह मिठा कराया.....
देवास - रक्षा बंधन के पावन पर्व पर निगम की सफाई मित्र बहनो द्वारा महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के साथ विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल को राखी बांध कर मनाया रक्षा बंधन। महापौर ने सभी बहनो से राखी बंधवाई तथा मिठाई खिलाकर मुंह भी मिठा कराया। अग्रवाल ने मिठाई के साथ उपहार भी सप्रेम भेंट किये। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा की नगर निगम के सभी कर्मचारीगण हमारे परिवार के सदस्य हैं।
स्वास्थ्य विभाग की सफाई मित्र बहनो ने आज रक्षा बंधन के अवसर पर राखी बांध कर हमारे इस परिवार मे ओर ज्यादा मिठास दी है। महापौर ने सभी बहनो का हार—फुल व श्रीफल से स्वागत करते हुए शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष विकास सांगते, कर्मचारी संघ अध्यक्ष विकास शर्मा, सुरेश चौहान आदि सहित सफाई मित्र बहने उपस्थित रहीं।
इसे भी पढ़े - क्या प्रदीप चौधरी देवास विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट फाइनल और जीत फाइनल की पूर्ण तैयारी में है?
Comments
Post a Comment