बरसते पानी में जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर बढ़ाया मदद का हाथ!




देवास। शहर सहित जिले भर में हुई भारी बारिश से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। प्रतिदिन मेहनत कर मध्यमवर्गीय व निर्धन परिवार का पालन पोषण मुश्किल हो गया था। बारिश से घरों में पानी भी घुस गया, जिससे खाद्य सामग्री के साथ घर में रखे सामान गिले हो गए। ऐसे में संस्था यूथ पॉवर फाउंडेशन के सदस्यों ने शहरभर में घूमकर जरूरतमंद लोगों की मदद की। फाउंडेशन अध्यक्ष अनुज प्रजापति ने बताया कि संस्था के करीबन 30 सदस्यों ने शहर की अलग-अलग बस्तियों में पहुंचकर लोगों के घरों से पानी निकाला। 



साथ ही 150 भोजन के पैकेट जरूरतमंदों को घर पर जाकर पहुंचाये। संस्था द्वारा इमरजेंसी हेतु एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई थी। संस्था द्वारा लगातार बारिश को दृष्टिगत रखते हुए यह कदम उठाया गया। साथ ही संस्था ने सोशल मीडिया पर लोगों की मदद के लिए मैसेज वायरल भी किए। जिससे कई फोन आए और संस्था के सदस्य समय पर मौके पर जरूरतमंदों के पास पहुंचे। इस सराहनीय कार्य में अजय मिश्रा, अभय चौहान, रोहित प्रजापति, रीतिक सोनी, विक्की मोदी, हिमांशु जोशी, प्रवीण अण्डेरिया, विवेक सिंह तंवर, कुलदीप सिंह राजपूत, विकास कटारिया सहित अन्य सदस्यों का योगदान रहा।





















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में