देवास मे बने धारावाहिक 'उड़ान हौसलों की..का प्रथम एपिसोड हुआ रिलीज़।
भारत सागर न्यूज/देवास। अमिताभ चौहान फिल्म्स इंदौर व विश्वम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान मे बने धारावाहिक 'उड़ान हौसलों की' का प्रथम एपिसोड 'द टीचर' मंगलवार को रिलीज़ हुआ। धारावाहिक के डायरेक्टर अश्विन नारायण आशापुरे ने बताया कि यह धारावाहिक शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वो के संघर्षमयी जीवन का एक नाट्य रूपान्तरण है, जिसे देख कर विद्यार्थी, युवाओं सहित हर वर्ग को सफलता के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा मिलेगी।
इसे भी पढे - मुख्यमंत्री मरदानपुर में 46 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों की देंगे सौगात।
यह प्रेरणादायक सत्य घटना पर आधारित धारावाहिक का प्रथम एपिसोड शहर के प्रतिष्ठित शिक्षक व समाजसेवी हेमंत वर्मा के जीवन पर आधारित है। जिसमे देवास शहर के कलाकारों ने अभिनय के क्षेत्र मे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। धारावाहिक के निर्माता अमिताभ सिंह चौहान ने शहरवासियो से यूट्यूब चैनल 'देवास के कलाकार' पर इस धारावाहिक को देख कर आशीर्वाद प्रदान करने की अपील की।
इसे भी पढे - अतिप्राचीन श्री सिद्ध विनायक मंदिर बालगढ़ में उत्साह से मना गणेशोत्सव, निकलेगा विसर्जन चल समारोह।
Comments
Post a Comment