देवास मे बने धारावाहिक 'उड़ान हौसलों की..का प्रथम एपिसोड हुआ रिलीज़।






भारत सागर न्यूज/देवास। अमिताभ चौहान फिल्म्स इंदौर व विश्वम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान मे बने धारावाहिक 'उड़ान हौसलों की' का प्रथम एपिसोड 'द टीचर' मंगलवार को रिलीज़ हुआ। धारावाहिक के डायरेक्टर अश्विन नारायण आशापुरे ने बताया कि यह धारावाहिक शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वो के संघर्षमयी जीवन का एक नाट्य रूपान्तरण है, जिसे देख कर विद्यार्थी, युवाओं सहित हर वर्ग को सफलता के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा मिलेगी।

यह प्रेरणादायक सत्य घटना पर आधारित धारावाहिक का प्रथम एपिसोड शहर के प्रतिष्ठित शिक्षक व समाजसेवी  हेमंत वर्मा के जीवन पर आधारित है। जिसमे देवास शहर के कलाकारों ने अभिनय के क्षेत्र मे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। धारावाहिक के निर्माता अमिताभ सिंह चौहान ने शहरवासियो से यूट्यूब चैनल 'देवास के कलाकार' पर इस धारावाहिक को देख कर आशीर्वाद प्रदान करने की अपील की। 


















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग