निगम सफाई मित्रों के स्वास्थ्य लाभ हेतु शिविर का शुभारंभ।




भारत सागर न्यूज/देवास -  निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने बताया की नगर निगम के सफाई मित्रों के स्वास्थ्य लाभ के लिए नगर निगम द्वारा इंडियन स्वच्छता  लीग के तहत महात्मा गांधी चिकित्सालय एवं अमलतास हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरो के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण  का आयोजन स्थानीय मल्हार स्मृति ऑडिटोरियम में 30 सितंबर को आयोजित किया गया। नगर निगम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में निगम के सभी सफाई मित्रों के स्वास्थ्य लाभ को दृष्टिगत रखते हुए शिविर आयोजित किया गया। 





शिविर का शुभारंभ सभापति रवि जैन के द्वारा नेता सत्ता पक्ष मनीष सेन स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बेस स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसोदिया एवं सभी स्वच्छता निरीक्षकों एवं सफाई मित्रों के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया। आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में विभिन्न प्रकार की जांच एवं एवं हॉट संबंधी शुगर ब्लड प्रेशर इत्यादि बीमारियों के चेकअप किया जा रहे हैं। इस अवसर पर सभापति रवि जैन ने कहा है कि हमारे निगम सफाई मित्र निरंतर जन सेवा में लगे रहते हैं उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना हम सब का दायित्व है। इसलिए इस शिविर में सभी हमारे सफाई मित्रों का स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है जिसमें सभी प्रकार की बीमारियों की जांच कर उनके उपचार के लिए कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य परीक्षण में इंडियन स्वच्छता लीग के तहत अमलतास हॉस्पिटल एवं महात्मा गांधी चिकित्सालय के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा परीक्षण किया जा रहा है। 




















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में