धाकड़ समाज के बारे में अपशब्द का उपयोग करने वाले पर कार्यवाही को लेकर दिया आवेदन।
भारत सागर न्यूज/देवास। धाकड़ समाज के बारे में जानबुझकर अपशब्दों का उपयोग कर समाजजनों को उकसाने वाले आरोपी पर कड़ी कार्यवाही को लेकर अखिल भारतीय धाकड़ युवा संघ ने जिलाध्यक्ष सुनील धाडक़ के नेतृत्व में बीएनपी थाने में थाना प्रभारी के नाम आवेदन सौंपा। आवेदन में बताया कि बोड़ा थाना के ग्राम भैसाना हाल मुकाम बिचोली मर्दाना इंदौर निवासी कन्हैयालाल शास्त्री ने एक आडियो रिकार्ड कर समाज में बारे में अपशब्दों का प्रयोग करते हुए समाज को उकसाने का कार्य किया है। जिससे समाजजनों में आक्रोश व्याप्त है।
धाकड़ समाज मांग करता है कि उक्त मामले में कन्हैयालाल शास्त्री के खिलाफ समाज में वैमन्यस्ता फैलाने के कृत्य में अपराध कायम कर कार्यवाही की जाए। आरोपी पर शीघ्र प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार नही किया गया तो धाकड़ समाज पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेगा। उपरोक्त मामल में देवास सहित जिले के सोनकच्छ, भौंरासा, टोंकखुर्द, पीपलरावां, बरोठा, मक्सी थानों में भी ज्ञापन समाजजनों द्वारा दिया गया। इस दौरान रामेश्वर धाकड़, सचिन नागर, नवीन धाकड़, विपिन नागर, धर्मेन्द्र धाकड़, जगदीश धाकड़, जितेन्द्र धाकड़ आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment