भाजपा के विधानसभा के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ नेवरी मार्ग पर तहसील के सामने पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष गुजरात व पूर्व मंत्री जीतू वाघानी व विधायक मनोज चौधरी के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ

 पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष गुजरात व पूर्व मंत्री जीतू वाघानी व विधायक मनोज चौधरी के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ...




हाटपीपल्या/ संजू सिसोदिया - पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष गुजरात व भावनगर से विधायक  व उज्जैन संभाग प्रभारी जीतू वाघानी व क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी के मुख्य आतिथ्य व भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल की अध्यक्षता व पूर्व पाठय पुस्तक निगम अध्यक्ष रायसिंह सैधव पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष बहादुर मुकाती के विशेष आतिथ्य मे व सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ। भाजपा मिडिया प्रभारी रमेश संदूकलिया ने जानकारी देते हुए बताया की भाजपा की विधानसभा स्तर की बैठक भाजपा के कार्यालय पर सम्पन्न हुई बैठक व कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि गुजरात भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व भावनगर गुजरात से विधायक व पूर्व मंत्री व उज्जैन संभाग चुनाव प्रभारी जीतू वाघानी ने भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की यह चुनाव विधायक व सरकार बनाने के लिए नही हो रहा है। सभी कार्यकर्ता इस बात को समझ ले यह चुनाव भारत देश को मजबूत व राष्ट्रवाद के लिए यह चुनाव हो रहा है, क्योंकि आज भारत देश मे जिस तरह की राजनीति कांग्रेस व इनके गठबंधन वाले नेता कर रहै है।






यह बहुत ही दुख की बात है जो जिस तरह भारत देश, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मे जिस तरह तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है। भारत के जन जन मे नरेंद्र मोदी जी के प्रति जो विकास व विश्वास की आस्था जन जन तक पहुँच रही है ये विकास आज जमीनी स्तर पर दिख रहा है। जहा भारत आज ऊचाईयो की बुलंदियों पर पहुँच रहा है केन्द्र सरकार की योजनाओं से हर जन हर गरीब परिवार उन्नत व लाभान्वित हो रहै है। यह विकास पुरे देश मे दिखाई दे रहा है लेकिन कांग्रेस व इनके गठबंधन के नेताओ को नही दिख रहा है, इनको तो भारत से सनातन धर्म के प्रति जो इनकी सोच है। वह सरेआम दिख रही है सनातन धर्म पर जिस तरह बार बार हमले किये जा रहै है जो राम को काल्पनिक बताते है जो जीवन भर राममंदिर के निर्माण व अस्तित्व पर सवाल खडे करते है हमारा उनसे निवेदन है  इनसे अब तो राममंदिर की तारीख भी आ गई व रामलला का भव्य मन्दिर बनकर तैयार हो रहा है रामलला के दर्शन कर लेना हो सकता है उससे आपका उध्दार हो जाये। आगे उन्होंने कहा सरकार तो भाजपा की ही बनेगी क्योंकि भाजपा गाँव गरीब व जन जन की सेवा व विकास के बल पर भारत देश को मजबूत व समृद्ध बनाने के लिए काम करने वाली पार्टी है । 


क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी ने कहा की मेने कम समय मे हजारों करोड़ के विकास कार्य हाटपीपल्या विधानसभा मे किये है क्षेत्र को बडी बडी सौगात दी है जहा पर सिचाई के लिए साडे पांच हजार करोड़ की सिचाई योजना दो सौ पचास करोड़ की नर्मदा पेयजल योजना नगर हाटपीपल्या व क्षेत्र के लिए साथ ही डेरिया से शुक्रवासा जंगल पार सड़क बनाने का काम चल रहा है जिससे डेरिया   व आसपास के गाँवों को सड़क से जोडकर समृद्ध बनाने का काम किया व देवगढ़ मे कालीसिंध नदी पर पुल का काम चल रहा है जिससे करीब पचास गावो को पुल बन जाने से सुविधा मिलेगी साथ ही हाटपीपल्या से बरोठा फाटा तक नदियों पर बडे बडे पुल बनकर तैयार हो चुके है जिससे आने वाले समय मे जनता को फायदा होगा वही क्षेत्र मे बिजली सड़क पुल पुलिया बैराज डेम समेत अनेक कार्य किये है और आगे भी क्षेत्र मे विकास की योजनाओं को लाकर क्षेत्र को समृद्ध बनाने का काम करते रहेगे। 


आयोजन को भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल पूर्व पाठय पुस्तक निगम अध्यक्ष रायसिंह सैधव व पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष बहादुर मुकाती ने भी सम्बोधित किया। 
आयोजन का संचालन प्रभारी विजय शक्तावत ने किया। 
आयोजन मे फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया पश्चात पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर मालापर्ण व दीप प्रज्वलित किया गया। 


                       आयोजन मे मुख्य रूप से पंकज वर्मा मनोहर लाल बैरागढ बलवान उदावत जगदीश चौधरी देवकरण पाटीदार बहादुर सिंह सैधव शिवम चौधरी कृपाल सैधव अरूण राठौर बापूलाल धौसरिया निर्भय सिंह तलाया  महेन्द्र यादव भुजराम जाट दिपक धौसरिया संदीप मालवीय मंदन बुंदेला राजकिशोर जायसवाल विजेंद्र पटेल दुलीचंद कुम्भकार रमेश संदूकलिया अर्जुन सैधव गोविन्द सैधव दिनेश पाटीदार अन्नू भिलवाडा रामसिंह सैधव भोलाराम मुकाती शुभम तंवर गौरव मेश्रा राजू पठान रायसिंह सैधव अर्जुन सैधव शैलेंद्र सैधव कपिल तंवर कपिल शर्मा शकील मंसूरी समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !