भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा द्वारा श्री मारु का सम्मान समारोह आयोजित....





देवास। भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा द्वारा श्री मारु का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा, देवास के जिला महामंत्री श्री प्रदीप कुमावत ने बताया कि  कुमावत समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं भारतीय मजदूर संघ, मध्यप्रदेश के कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री कुमावत श्री लक्ष्मीनारायण मारु को मध्यप्रदेश शासन द्वारा मप्र शहरी/ग्रामीण असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल का सदस्य नियुक्त करने पर  भारतीय क्षत्रिय कुमावत महासभा देवास द्वारा  कुमावत इलेक्ट्रॉनिक एण्ड फर्नीचर शोरूम एबी रोड पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया। स्वागत समारोह  भारतीय क्षत्रिय कुमावत महासभा, देवास के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह कुमावत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। स्वागत समारोह में श्रीराम कुमावत, वरिष्ठ समाजसेवी केसरीमल पटेल, राजेश कुमावत, सत्यनारायण कुमावत पाटिल के साथ अनेक स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे। 


इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई मप्र कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के प्रदेश महामंत्री एवं मप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सदस्य लोकेश विजयवर्गीय, मप्र कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के जिला अध्यक्ष राम कुमावत, भारतीय मजदूर संघ, देवास के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश रघुवंशी,भोलेनाथ कलश यात्रा के संयोजक आलोक पायलट, वरिष्ठ समाजसेवी विष्णु पटेल, शिवकुमार संघवी एवं निलेश नागर विशेष रुप से उपस्थित रहे।इसके साथ बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। सर्वप्रथम  जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमावत एवं जिला महामंत्री प्रदीप कुमावत एवं राम कुमावत द्वारा श्री मारु को साफा बांधकर शाल-श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही गुलदस्ता व समाज का अंग वस्त्र भेंट  किया गया। इस अवसर पर उपस्थित स्वजातीय बंधुओं एवं अन्य गणमान्य स्वजनों  को संबोधित करते हुए श्री मारू ने बताया कि मेरी मप्र शासन द्वारा शहरी/ग्रामीण असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल में सदस्य के रूप में नियुक्ति  समाज के प्रोत्साहन का ही प्रतिफल है क्योंकि मैंने शिक्षा-दीक्षा समाज के उज्जैन स्थित मंदिर में ही रहकर ग्रहण की थी तथा वहीं से मुझे समाजसेवा एवं सार्वजनिक कार्य करने की प्रेरणा मिली जिसका परिणाम यह है कि मैं भारतीय मजदूर संघ में उच्च दायित्व तक पहुंचा। तथा भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा भी मुझे महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा। इस दौरान श्री मारु ने मप्र शहरी/ग्रामीण असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल के माध्यम से श्रमिकों एवं एक हेक्टेयर भूमि तक वाले किसानों का पंजीकरण करा कर संबल कार्ड के माध्यम से शासन की योजनाओं का स्वजातीय बंधुओं से लाभ लेने का आव्हान किया। 



इस अवसर पर श्री मारु ने  स्वागत समारोह आयोजित करने के लिए भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह जी कुमावत एवं सभी स्वजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर श्री आलोक पायलट ने भी संबोधित करते हुए कहा कि मप्र शासन द्वारा श्री मारु की शहरी/ग्रामीण असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल में सदस्य के रूप में नियुक्ति कुमावत समाज के लिए गौरव की बात है। मैं कुमावत समाज एवं श्री मारु को इस नियुक्ति के लिए मेरी ओर से, भोलेनाथ कलश यात्रा की ओर से हार्दिक-हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देता हूं।कार्यक्रम का संचालन  भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा देवास के जिला महामंत्री  श्री प्रदीप कुमावत ने किया एवं आभार श्री श्रीराम  कुमावत ने व्यक्त किया। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग