मेरी माटी मेरा देश अभियान मे सभापति ने सपत्निक कलश मे डाली मिट्टी....




देवास। देश की आजादी के अमृत महोत्सव व सैनिक सम्मान ओर सेवानिवृत्त सैनिको एवं देश के लिए शहीद हुए वीर सैनिको के सम्मान मे भारतवर्ष से मिट्टी एकत्रित की जाकर दिल्ली मे कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका निर्माण के लिए भेजी जा रही है। इस अभियान मे सम्मिलित होते हुए निगम सभापति रवि जैन ने सिविल लाईन स्थित अपने निवास  पर सपत्निक कलश मे मिट्टी डाली। अभियान अन्तर्गत नेता सत्तापक्ष मनीष सेन ने भी ताराणी कालोनी मे स्थित भारत माता उद्यान मे कलश मे मिट्टी डालकर उसे दिल्ली के लिए रवाना किया गया।


इस अवसर पर सभापति श्री जैन ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हमारे शहर से हमारे अपनो के हाथो से मॉ चामुण्डा की पावन नगरी की पावन कलश के माध्यम से एकत्रित मिट्टी दिल्ली मे स्थित अमर शहीदो के सम्मान मे बनने वाले अमृत वाटिका उद्यान के निर्माण मे उपयोग होगी। नेता सत्तापक्ष श्री सेन ने कहा कि शहीद सैनिको के सम्मान हेतु देश भर से कलश मे मिट्टी एकत्रित हो रही है। इस अभियान मे हम सब सम्मिलित होकर कलश मे मिट्टी डालकर गौरान्विति होवें। कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका के निर्माण के लिए भेजी जा रही है। इन अवसरो पर निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक हेमन्त उबनारे, जनसम्पर्क अधिकारी उमेश चतुर्वेदी, मो.सिद्दीक, अजय ठाकुर मनोज परमार आदि उपस्थित रहे।





















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में