संपत्तिकर के बकाया करो की वसुली को लेकर आयुक्त ने की समीक्षा।




भारत सागर न्यूज/देवास। निगम संपत्तिकर वसुली की समीक्षा बैठक आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा शुक्रवार 29 सितम्बर को निगम बैठक कक्ष मे आहूत की गई। आहूत बैठक मे आयुक्त ने संपत्तिकर के बडे बकायादारो पर फोकस कर उनसे सम्पर्क कर वसुली किये जाने के निर्देश निगम राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक एवं प्रदीप शास्त्री को दिये गये। बडे बकायादारो से सम्पर्क करने के पश्चात भी जो करदाता अपने करो का भुगतान नही करता है तो ऐसे करदाताओ के विरूद्ध न्यायालयीन कार्यवाही कर कुर्की की कार्यवाही प्रस्तावित करें। 


बैठक मे उपस्थित राजस्व निरीक्षको, सहायक राजस्व निरीक्षको व उनके सहायको व कचरा संग्रहण शुल्क की वसुली करने वाले सहायको को भी निर्देशित करते हुए कहा कि सौंपे गये लक्ष्यों की पूर्ति हेतु वे करदाताओ से सम्पर्क कर वसुली मे तेजी लावें।

















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...