सरपंच ने रोजगार सहायक पर शासकीय धनराशि के दुरुपयोग का लगाया आरोप....





देवास। तहसील व जनपद टोंकखुर्द की ग्राम पंचायत कलमा में रोजगार सहायक पर शासकीय धनराशि के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए कलमा सरपंच कविता बाई पति सुरेन्द्र सिंह गौड़ ने मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन दिया। शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत कलमा में रोजगार सहायक के पद पर रोहित बैस कार्यरत था। जिसे सचिव प्रभार भी दिया गया था। रोजगार सहायक की माता रेखाबाई पति दशरथ सिंह आंगनवाडी कार्यकर्ता है। रोजगार सहायक रोहित बैस द्वारा जब सचिव का प्रभार था तब नियम के विरुद्ध धनराशि का आहरण मद-मनरेगा जाब कार्ड धारी टीना पति हुकम मुकाती, दशरथसिंह पिता हरिसिंह, कमलसिंह पिता रणछोड़ जितेन्द्र पिता गिरवरसिह खाटवा के खाते में मजदूरी राशि जमा की गई। 


जब कि उक्त जाबकार्ड धारी द्वारा किसी प्रकार का कोई मजदूरी कार्य नहीं किया गया था, फिर आंगनवाडी कार्यकर्ता रेखाबाई पति दशरथसिंह ने उक्त जाब कार्डबारी से राशि वसूल कर ली। इस प्रकार फर्जीवाडा कर शासन की राशि का दुरूपयोग किया गया है। सरपंच द्वारा जब जॉब कार्डधारी से पूछताछ की गई तो जॉब कार्डधारी रेखाबाई को धन राशि देना बताया। रोजगार सहायक रोहित बैस ने अपने परिजन पिता दशरथ पिता हरिसिंह व माता रेखानाई के खाते राशि फर्जी तरीके से आहरण की है। आशा कार्यकर्ता टीना मुकाती, आशा कार्यकर्ता अनिता के पति कमल एवं आशा कार्यकर्ता लीला के पति जितेन्द्र द्वारा भी कोई मजदूरी का नही किया गया। आशा कार्यकर्ता ने अपने पति से राशि लेकर आंगनवाडी कार्यकर्ता रेखाबाई को दी। 


पंचायत राज निधि व अन्य मद वर्ष 2018 व 2021 तक निम्नलिखित व्यक्तियों के खाते में फर्जी तरीके से राशि डाली गई है। रोजगार सहायक रोहित द्वारा जब पंचायत सचिव का प्रभार था, तब काल्पनिक अपने परिजन  मिलने-जुलने वाले लोगों के खाते में राशि आहरित कि जाकर एक सुनियोजित तरीके से शासकीय धनराशि का दुरूपयोग किया गया। ग्राम पंचायत कलमा सरपं कविता पति सुरेन्द्र सिंह गौड़ ने आवेदन देकर मांग की है कि रोजगार सहायक रोहित बैस के सचिव कार्यकल के सम्पूर्ण कार्य की जाँच की जाकर उसके प्रभार के समय किए गए आहरण आदि की सूक्ष्म पड़ताल कर राशि वसूल कर रोजगार सहायक रोहित बैस के विरुद्ध न्यायोचित कार्यवाही की जाए। साथ ही रोजगार सहायक को तत्काल पद से कार्यमुक्त किया जाए।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग