मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती इंजीनियर्स डे के रूप में मनाई........
देवास। मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन जिला समिति द्वारा मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती इंजीनियर्स डे के रूप में मनाई गई। मुख्य अतिथि पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री मनीष मरकाम एवं पीएचई कार्यपालन यंत्री अमित सिंह ने विश्वेश्वरैया जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात मप्र डिप्लोमा इंजी. एसोसिएशन सचिव इं. एन.सी. खत्री ने विश्वेश्रैया जयंती पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए अतिथियों का अभिनंदन पुष्पमाला पहनाकर किया।
इसे भी पढे - मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना लागू : 4 लाख 75 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को मिलेगा लाभ.....
इस अवसर पर सहायक यंत्री रावत, हेमंत सेठी, सूर्यवंशी, एनसी खत्री, इं. अध्यक्ष ए.के. गुप्ता, सहसचिव प्रवीण वर्मा, इ. अनुराग तिवारी, इ. केशव निगम, इ. भरत झकोरे, इ. नेहा शर्मा, इ. राहुल लारिया, इ. गुप्ता जी, इ. रघुवंशी, इ. मरावी आदि उपस्थित थे। अंत में आभार विरेन्द्र सूर्यवंशी ने माना।
Comments
Post a Comment