नगर भौरासा में भगवान के डोल के आगे होता है अनूठा नृत्य।




 
भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी डोल ग्यारस पर नगर भौरासा में सुसज्जित डोल ग्यारस का चल समारोह नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए अपने अपने मंदिर से होते हुए पुरानी कचहरी पर सभी डोल इकट्ठा हुए। वहा पर नगर के वसूली पटेल यशवंत सिंह राजपूत व नगर पंचायत अध्यक्ष व नगर परसाई संजय जोशी द्वारा विधि विधान से पुजा अर्चना की गई, उसके बाद सभी डोल नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गऊ घाट पहुंचे। जहां आरती पूजा कर वापस मंदिरों में लाया गया। जहां रास्ते भर महिलाओं के द्वारा डोल की पूजन की गई। डोलो के सामने नृत्यांगना अपना नाच गाना प्रस्तुत करती है। 





वही माली समाज के डोल के आगे भजन मंडली भजन गायक आयुष माली द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। वही कुमावत समाज, ठाकुर समाज, माली समाज, यादव समाज, ब्राम्हण समाज, मालवीय समाज, राम मंदिर डोल व कई छोटे मंदिरो के डोल निकाले गए। समाज के वरिष्ठ लोगों का नगर परिषद द्वारा साफ व हार पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर वसूली पटेल यशवंत सिंह राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जोशी, उपाध्यक्ष जय सिंह राणा, पार्षद सचिन यादव, पार्षद सुरेश मालवीय, पार्षद प्रतिनिधि छोटेलाल लोधी, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, पार्षद प्रतिनिधि धर्मेंद्र ठाकुर सहित नगरवासी उपस्थित रहे। 





















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में