कवियों के जज्बे को भारी बारिश भी नही रोक सकी : कवि समागम में सवा सौ कवियों ने की शिरकत.....




देवास। स्थानीय गोकुल गार्डन में आयोजित कवि समागम के पहले दिन कवियों ने जोरदार प्रस्तुतियां दी । लगातार तेज बारिश भी कवियों के जज़्बे के आगे नतमस्तक दिखी । उद्घाटन सत्र  अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ  प्रातः 10 बजे प्रारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि अशोक भाटी उज्जैन, वरिष्ठ कवि देवकृष्ण व्यास, सुरेंद्र सर्किट उपस्थित थे। इस सत्र में  12 कवियों ने अपना काव्य पाठ किया जिसकी रिकार्डिंग डिजिटल दरवाजा चेनल के माध्यम से की गई । साहित्य समन्वय समिति के अध्यक्ष व डिजिटल दरवाजा के संस्थापक हास्य कवि पंकज जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के कोने से पधारे कवियों की कविताओं की लाइव रिकार्डिंग चेनल के माध्यम से पूरी दुनिया मे की जाएगी।


इसके पूर्व भी इस तरह के अभिनव आयोजन किया गया है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से उसमें उपस्थित कई नवोदित कवि अब देश मे स्थापित कवि बन चुके है । उद्घाटन सत्र का संचालन डॉक्टर वैशाली शुक्ला ने किया। द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि के रूप विख्यात समाजसेवी विनीता सुरेन्द्र पाठक व मशहूर कवि मिठ्ठू मिठास थे  । संचालन प्रख्यात कवियत्री शुभम त्यागी ने किया । इस अवसर पर दिनेश देहाती, मुकुंद सागर भट्ट ,मोनिका हटिला आदि उपस्थित थे। इस कवि समागम में प्रत्येक दिन पांच सत्र रखे गए है । सत्रो के नाम विख्यात दिवंगत कवियों के नाम पर रखे गए है । प्रत्येक सत्र में 10 से 12 कवियों के काव्य पाठ होते है । जिसमे उन्हे अपनी एक या दो श्रेष्ठ रचना सुनाना होता है। कार्यक्रम का समापन 17 सितंबर को होगा समापन सत्र में मुख्य अतिथि कवि वेद व्रत वाजपेयी लखनऊ, सुरेंद्र यादवेंद्र राजस्थान होंगे।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग