देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा के कई गांवों में भाजपा प्रत्याशी राजेश सोनकर के पुतले जलाये!
- एक तरफ करणी सेनिकों का विरोध दूसरी तरफ राजेंद्र वर्मा के समर्थक नाराज!
- भाजपा के लिए आसान नहीं है सोनकच्छ की डगर!
सोनकच्छ ! (चेतन यादव) आपको बता दे सोनकच्छ विधानसभा प्रत्याशी राजेश सोनकर का जैसे ही टिकट सोनकच्छ के लिए फाइनल हुआ उसके बाद राजेंद्र वर्मा समर्थकों में काफी नाराजगी देखने को मिली। टिकट मिलने के बाद संगठन की बैठक भी सोनकच्छ विधानसभा में कई बार हुई, पर राजेंद्र वर्मा समर्थक बैठक में भी नहीं पहुंचे।
वही गुरुवार को करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से सभी करणी सेनिको को भाजपा प्रत्याशी राजेश सोनकर का पुतला जलाने व जन आशीर्वाद यात्रा का भर पूर विरोध करने की सूचना दी गई बताया जा रहा है पुतला जलाने का कारण करणी सेना के कार्यकर्ताओं से अभद्रता की गई थी जिसके चलते सोनकच्छ विधानसभा के पीपलरावा, बीसाखेडी सहित अन्य स्थानों पर राजेश सोनकर का पुतला जलाया गया अब देखना यहां है राजेश सोनकर को यह विरोध कितना नुकसान पहुंचाता है।
इसे भी पढे - मुख्यमंत्री चौहान ने ओंकारेश्वर में किया पौधा रोपण!
Comments
Post a Comment