स्पोर्ट्स पार्क के नाम पर करोड़ों रूपए खर्च, सुविधा कुछ नही....




देवास। नगर निगम द्वारा देवास शहर की वृद्ध नागरिकों के भ्रमण एवं युवाओं की खेलकूद गतिविधियों के लिए देवास शहर के मधु मिलन चौराहे पर श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्पोर्ट्स पार्क का निर्माण किया गया। उक्त पार्क के निर्माण के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए। गार्डन की देख रेख के लिए 60 लाख रूपए का प्रति वर्ष के टेंडर आहूत किए गए। स्पोर्ट्स पार्क की देखरेख एवं रख रखाव पर करोड़ों रुपया खर्च होता है, परंतु नागरिकों की सुविधाओं के नाम पर पार्क में कुछ नहीं है। 





स्पोर्टस पार्क में न तो शौचालयों की सफाई होती है और ना शौचालय में पानी मिलता है। पीने के पानी का कुलर लगा है, परंतु उसमें पानी नहीं आता। नगर निगम द्वारा गार्डन में घूमने एवं एक्सरसाइज के लिए साइकिलों की व्यवस्था की गई है। परंतु उनमें हमेशा ताले लगे रहते है। लाखो रूपए खर्च करके एक्सरसाइज के लिए ओपन जिम की व्यवस्था की गई है। परंतु कई मशीने बंद पड़ी हुई व सुरक्षा के नाम पर कोई सुविधा नहीं है। स्पोट्र्स पार्क में पूरे समय आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं, जिससे लोगों को सुविधा होती है। 





इन सभी सुविधाओं के अभाव की शिकायत एड. मुकेश शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों से कई बार की। शर्मा एडवोकेट ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतें भी की, परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मुकेश शर्मा एडवोकेट ने बताया कि नगर निगम द्वारा स्पोर्ट पार्क के रख रखाव पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो कोर्ट में कानूनी कार्यवाही के विवश होना पड़ेगा। 










Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग