आज से होगा वीर शहीदों के नाम का विष्णु सहस्त्रनाम पाठ।




भारत सागर नेववस/देवास। देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदाें की आत्मशांति के लिए शहर में विशेष आयोजन होने जा रहा है। अ​धिवक्ता व समाजसेवी दीपक नाईक ने बताया 29 सितंबर से सोलह श्राद्ध प्रारंभ होने जा रहे हैं। सोलह श्राद्ध पक्ष में हम लोग अपने पितरों के निमित्त पूजन करते हैं। उन्ही दिनों में हम एक अनूठा आयोजन करने जा रहे हैं। सोलह श्राद्ध पक्ष में हम पितरों का पूजन तो करते ही है लेकिन इस बार देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों की आत्मशान्ति के लिए विष्णुसहस्त्रनाम पाठ का सामूहिक आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 29 सितंबर से होगी। 


29 सितंबर को शहर के मंडूक पुष्कर पर शाम 5 से 6 बजे तक विष्णुसहस्त्रनाम पाठ किया जाएगा। श्राद्ध पक्ष के पूरे 16 दिन पंडित निलेश शर्मा के मार्गदर्शन में पाठ किया जाएगा। 16 दिनों तक होने वाले विष्णुसहस्त्रनाम पाठ में प्रतिदिन अलग-अलग वर्ग के लोग मौजूद रहेंगे। अ​धिवक्ता नाईक ने बताया देश का पहला ऐसा आयोजन शहर में किया जा रहा है। शहरवासियों से अपील है कि देश के वीर शहीदों की आत्मशांति के लिए होने वाले इस आयोजन में उपस्थित होकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें।



















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में