देवास भोपाल फोर लेन सड़क प्रशासन एवं यातायात पुलिस प्रशासन वाहन चालकों से सुरक्षा से सफर करने की अपील की तथा नियम पालन करने वाले वाहन चालकों का सम्मान कर रही है।
देवास - देवास भोपाल फोर लेन सी एस आर प्रशासन मध्यप्रदेश सड़क विकाश निगम (एम.पी.आर.डी. सी.) के निर्देशन में देवास यातायात हेड सुबेदार बी. एल. कनौजे के साथ मिल कर सुरक्षित यात्रा के लिए देवास भोपाल फोर लेन सड़क से गुजरने वाले एवं यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को पुरस्कार दें कर सम्मान कर रही है । देवास यातायात हेड सुबेदार बी. एल. कनौजे सुरक्षित यात्रा एवं सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अधिकतम गति सीमा नियम न पालन करने वाले वाहन चालकों को नियम पालन की हिदायत के साथ चलानी कार्यवाही किया जा रहा है । देवास भोपाल फोर लेन सड़क प्रशासन एवं यातायात पुलिस प्रशासन वाहन चालकों से सुरक्षा से सफर करने की अपील कर रही है तथा नियम पालन करने वाले वाहन चालकों का सम्मान कर रही है।
इसे भी पढे - बलाई महापंचायत का आयोजन समिति ने किया : खंडन बलाई महापंचायत का समाज जनों ने किया विरोध.....
देवास यातायात हेड सुबेदार बी. एल. कनौजे ने बताया कि देवास भोपाल फोर लेन प्रशासन पुलिस प्रशासन के साथ मिल कर सुरक्षा अभियान के तहत सुरक्षा के लिए हाइवे पर जानें पूर्व सावधानियों से अवगत कराने के साथ निजी संचालकों द्वारा निर्मित दुर्घटना संभावित अनाधिकृत अतिक्रमण की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं की संभावना से अवगत करा रही है। देवास भोपाल फोर लेन एवं पुलिस प्रशासन सड़क सुरक्षा नियमों को वाहन चालकों के मध्य साझा करने के साथ जगह जगह सुरक्षा एहतियात नुक्कड़ सभा आयोजित कर रही है। पुलिस प्रशासन एवं डीबीसीपीएल सी एस आर प्रशासन का उद्देश्य समाज की दुर्घटना से रक्षा एवं सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है ताकी वाहन चालक एवं आम जन नियम न पालन करने के दुष्परिणाम से अवगत हो साथ ही नियम पालन करने वाले वाहन चालकों को फुल एवं ग्रीटिंग कार्ड्स दे कर सम्मानित कर रही है।
इसे भी पढे - श्री देवनारायण जन्मोत्सव व सम्राट मिहिर भोज जयंती के उपलक्ष्य ने शोभा यात्रा निकाली गई......
साथ में हेलमेट, गतिसीमा, चौराहा पर सावधानी आदी नियमों को समझा रही है,ताकि आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इस मौके पर सी एस आर प्रबन्धक, यातायात हेड सुबेदार बी. एल. कनौजे, सब इंस्पेक्टर एस. एन.सोनी, हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह, कांस्टेबल कुलदीप, कांस्टेबल सचिन पीपल ट्री फाउंडेशन स्टेट हेड देवेंद्र शर्मा, सेंटर मैनेजर आकाश दीप एवं कई सम्माननीय उपस्थित थे।
इसे भी पढे - आयुष्मान भवः अभियान अन्तर्गत स्वास्थ्य संस्थाओं मे 2 अक्टूबर 2023 तक मनाया जावेगा सेवा पखवाडा।.....
इसे भी पढे - म .प्र . प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ द्वारा, निजी विद्यालयों संचालकों द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया......
Comments
Post a Comment