आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई।
भारत सागर न्यूज/देवास - कलेक्टर महोदय देवास श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में एवं आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमारी मण्डलोई के नेतृत्व में दिनांक 24.09.2023 को वृत्त देवास "ब" के प्रताप नगर, अंबेडकर नगर, किलोस्कर कंपनी के जंगल में एवम रेलवे पटरी के आसपास चलित भट्टियां बरामद हुई। जलती भट्टी को मौके पर नष्ट किया गया तथा ड्रमो मैं भरे महुआ लाहन की मात्रा लगभग 4600 किलोग्राम एवम 35 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद हुई।
जप्त महुआ लाहान को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। कार्यवाही के दौरान मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत 05 प्रकरण पंजीबद किए गए। प्रकरणो को विवेचना लिया गया, जप्त सामाग्री का बाजार मूल्य लगभग. 4,67000 रुपए है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक डी. पी.सिंह, विजय कुचेरिया, रेलवे उपनिरीक्षक संजय मीना एवम स्टाफ मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, नितिन सोनी, नवागत आरक्षक निहाल खत्री, निकिता परमार, वैशाली सोलंकी एवं नगर सैनिक सम्मिलित थे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment