भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत ने किसानों की समस्या को लेकर तहसील कार्यालय में दिया ज्ञापन.....




देवास। भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत ने किसानों की समस्याओं को लेकर देवास तहसील में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रचार-प्रसार प्रमुख आनंद मेहता ने बताया कि भारतीय किसान संघ देवास मालवा के पदाधिकारियों ने तहसील कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि  किसानों को समर्थन मूल्य नहीं अभी तो लागत के आधार पर लाभकारी मूल दिया जाए साथ में खरीदी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। आयात निर्यात नीति किसने के हित में हो यदि बाजार बढ़ता है तो किसानों को लाभ मिलना चाहिए तथा प्याज पर से निर्यात शुल्क तुरंत हटाया जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा में खेत को इकाई माना जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को (ॠण बीमा के स्थान पर फसल बीमा) फसल बीमा योजना किया जाए। मनरेगा को सीधे कृषि कार्य में जोड़ा जाए। 





किसानों को गेहूं पर गुना किया जाए क्योंकि मध्य प्रदेश का गेहूं उच्च क्वालिटी का और प्रोटीन युक्त है। किसानों को सम्मान निधि के स्थान पर प्रति हेक्टेयर 20हजार रूपए फसल लागत उत्पादन अनुदान दिया जाए। किसनी एवं कृषि के विषयों पर विधानसभा का विशेष सत्र एक सप्ताह के लिए चलाया जाए। कर्ज माफी योजना में सभी डिफाल्टर किसानों का ब्याज माफ किया जाए। केसीसी कर्ज में किसानों का दंड ब्याज नहीं लगाया जाए। बीज में लूटमारी नहीं हो भाव सुनिश्चित हो। सभी कनेक्शन के लोड के हिसाब से ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाए। सिंचाई हेतु दिन में 12 घंटे बिजली की जाए एवं रात्रि में 4 घंटे। विद्युत चोरी के झूठे प्रकरण वापस लिए जाए। फसल बीमा की गणना क्रॉप कटिंग के आधार पर हो तीन माह में फसल बीमा की राशि किसानों को मिले। 


सभी फसलों का समर्थन मूल्य निर्धारित किया जाए। वर्तमान में बीजों की कालाबाजारी एवं बीज के मूल्यों में होने वाली लूट को तत्काल रोका जाए एवं गुणवत्तापूर्ण बीजों के मूल्य निश्चित किए जाए। देवास तहसील के जो मुख्यमंत्री बिजली बिल माफी की जो योजना चल रही है, उसमें कई गांव छूट गए है। उन्हें शामिल कर बिल माफ किए जाए आदि अन्य मांगे शामिल है। इस दौरान जिला प्रभारी विशाल आंजना, तहसील अध्यक्ष मूलचंद पाटीदार, सर्वेश केलवा, तहसील मंत्री राजेन्द्र जोशी, मनोहर सिंह राजपूत, नगर अध्यक्ष गोवर्धन सिंह, जितेन्द्र पटेल, कमल सिंह पटेल, परमानंद पाटीदार, नरेन्द्र सिंह, अजब सिंह चावड़ा, सतीष पाटीदार आदि उपस्थित थे। 







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में