सोनकच्छ पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा, सभा का हुआ आयोजन!
राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय व जीतू जिराती रहे उपस्थित!
सोनकच्छ/चेतन यादव - पूरे मध्यप्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। गुरुवार को जन आशीर्वाद यात्रा सोनकच्छ विधानसभा के सोनकच्छ नगर पहुंची। जन आशीर्वाद यात्रा का सोनकच्छ में जगह जगह स्वागत हुआ। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा एक बार आप मेरे कहने पर राजेश को वोट दीजिए में गारंटी लेता हू कि सोनकच्छ विधानसभा में विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ेगी, और सज्जन सिंह वर्मा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आपके सोनकच्छ के विधायक दिन में क्या रहते है और रात में क्या ??
इसे भी पढे - डॉ गोपाल सिंह ठाकुर तहसील अध्यक्ष नियुक्त!
बडी अच्छी संस्कृत बोल लेते हैं पर राजेश बहुत सुलझा हुआ व्यक्ति है उसे भले ही 24 घंटे में से कभी फोन लगा लो वैसा ही मिलेगा। वही भाजपा प्रत्याशी राजेश सोनकर ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी वर्तमान में कांग्रेस के विधायक है, पर उन्होंने सोनकच्छ के लिए क्या किया? एक मेडिकल कॉलेज या कृषि कॉलेज तक सोनकच्छ में नही ला सके, में पूछना चाहता हूं कि आपके माध्यम से अगर यह मुद्दा उन्होंने विधानसभा में भी कभी उठाया हो तो जनता के बीच में वह लेकर जाए।
इसे भी पढे - देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा के कई गांवों में भाजपा प्रत्याशी राजेश सोनकर के पुतले जलाये!
वही भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बताया कि भाजपा ने जैसे ही सोनकच्छ से प्रत्याशी राजेश सोनकर को बनाया उसके बाद सज्जन सिंह वर्मा बोखला गए है। मैंने सुना है कि उन्होंने आजकल गांव का घूम घूम कर एक, दो लाख रुपए नगद देने का भी काम चालू कर दिया है, परंतु इससे काम नही चलने वाला सोनकच्छ की जनता आपको पहचान चुकी है। सभा का संचालन राजेश बारोड़ व मंडल महामंत्री राधेश्याम रैकवार ने किया। वही आभार जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूलाल अटारिया ने माना।
Comments
Post a Comment