विधायक श्रीमंत पवार द्वारा विकास कार्यो का भूमिपूजन व संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण!

नागरिको को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु संकल्पित हैं— विधायक




देवास। शहर मे निरंतर रूप से किये जा रहे विकास कार्यो की कडी मे 20 सितम्बर बुधवार को देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण किया गया। जिसके अन्तर्गत वार्ड 23 मे एसडीएमएफ योजनान्तर्गत 51 लाख 82 हजार की लागत से गायत्री नगर पुलिया के दोनो ओर नाला निर्माण, एसडीएमएफ योजनान्तर्गत 67 लाख 64 हजार की लागत से लक्ष्मण नगर, गायत्री नगर पुलिया के दोनो तरफ नाला निर्माण, वार्ड 19 मे एसडीएफ योजनान्तर्गत 57 लाख 85 हजार की लागत से बद्रीधाम कालोनी मे नाला निर्माण,  10 लाख की लागत से कालानीबाग सी सेक्टर मे सोनिया शर्मा के निवास से पुलिया तक सी.सी. रोड एवं पेवर्स ब्लाक का भूमिपूजन किया गया। 






वार्ड 22 जवाहर नगर मे 25 लाख की लागत से निर्मित संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल,जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, वार्ड पार्षद आलोक साहू, उषा गोपाल खत्री, सोनू रूपेश वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि रूपेश वर्मा, गोपाल खत्री, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, पूर्व पार्षद यशवंत हरोडे के साथ किया गया। इसके पश्चात विधायक द्वारा वार्ड 40 मे मुक्तिमार्ग महेश टाकिज के पास स्थित मार्ग का नाम वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय मंशाराम मालवीय के नाम से करने का लोकार्पण भी विधायक द्वारा प्रेस कलब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, मंशाराम मालवीय के पुत्र राजेश मालवीय तथा अन्य गणमान्य पत्रकारो की उपस्थिती मे किया गया। 



इस अवसर पर विधायक ने कहा कि नागरिको को मुलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु निगम सीमा क्षेत्र मे निरंतर विकास कार्य किये जा रहे है। इसी कडी मे वार्ड 19 एवं 23 के नागरिको की वर्षो पुरानी नाला निर्माण की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए नाला निर्माण का भूमिपूजन किया गया है। साथ ही वार्ड 22 के नागरिको के लिए वार्ड मे ही चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो इस हेतु संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण कर नागरिको की सुविधा के लिए उपलब्ध कराया। विधायक ने कहा कि निरंतर हम नागरिको को उनकी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु संकल्पित है।






















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में