अवैध शराब परिवहन पर थाना राजगढ़ पुलिस की बडी़ कार्यवाही : 59 पेटी शराब कुल कीमती 5 लाख सहित पिकअप बोलेरो जब्त!





राजगढ़ - आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर श्रीमान  पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह* के द्वारा सभी थाना प्रभारी को आबकारी के तहत प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था, अतिरिक्त पुलिस मध्य अधीक्षक श्री डॉक्टर इंद्रजीत बाकलवार  के मार्गदर्शन में एसडीओपी राजगढ़ श्री आशुतोष पटेल के नेतृत्व में  थाना प्रभारी राजगढ़ संजय रावत, पुलिस बल राजगढ़ की टीम के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। 



अपराध क्रमांक 473 / 2023 धारा 34 (2),46 आबकारी एक्ट के तहत जप्त मसरूका 59 पेटी लंदन प्राइड व्हिस्की, कीमती 5 लाख जप्त फॉर व्हीलर पिकअप बोलोरो एमपी 11 g4308 कीमती 8 लाख मुखबिर द्वारा सूचना मिली की सेमलिया रामपुरा में राजेश पिता विरसन भूरिया जो उसकी पिकअप बोलोरो mp 11g 4308 में अवैध रूप से शराब रखी है जो  सप्लाई के लिए करने वाला है इस सूचना पर तत्काल थाना राजगढ़ की पुलिस के द्वारा मौके पर घेराबंदी की गई , जिससे पिकअप को लेकर भागने  को हुआ, लेकिन पिकप को नही ले जा सका और पुलिस को देखकर, आरोपी फसल का फायदा उठाकर भाग गया। पिकअप में कुल 59 पेटी लंदन प्राइड व्हिस्की मिली जिस पर आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। 

























Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में