नामांकन के पट्टे व आवास योजना को लेकर मक्सी नगर के रहवासियों ने कलेक्टर कार्यालय में दिया ज्ञापन।
शाजापुर जिले की मक्सी तहसील की नई आबादी बस्ती के रहवासियों ने नामांकन के पट्टे व आवास योजना को लेकर जिला शाजापुर में कलेक्ट्रेट कार्यालय में धरना देकर दिया तथा ज्ञापन सौंपा| ज्ञापन में बताया कि हम नई आबादी बस्ती मक्सी के निवासी है हम यहां पर पिछले 35 से 40 सालों से निवास कर रहे हैं हमारे बिजली बिल, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आदि सभी दस्तावेज यही के है परंतु 2017 से 2023 पूरे 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी नामांकन के पट्टे नहीं बनाए गए।
नगर परिषद में नामांकन के पट्टे के फॉर्म 6 से 7 बार भरवा लिए हैं जिसमें नामांकन के पट्टे का कोई निराकरण नहीं हुआ ऐसी स्थिति में आवास योजना के पूरे 6 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन नामांकन के पट्टे की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसमें मक्सी नगर के रहवासियों ने बताया कि अगर हमारे नामांकन के पट्टे का निराकरण नहीं हुआ तो हम आवास योजना से वंचित हो जाएंगे जिसके कारण हमारे कच्चे घर बने हुए हैं। हमारे कच्चे घरों में ना तो पक्की दीवार है और ना ही पक्की छत है जिसके कारण बारिश के समय हमारे घरों में पानी टपकता है जिससे हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन देने वाले मक्सी के रहवासियों ने श्रीमान कलेक्टर महोदय से मिलकर ज्ञापन देने की बात पर अड़े रहे, उन्होंने बताया कि इससे पहले हमने नगर परिषद, तहसीलदार, और कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन दे चुके हैं।
हम सभी काफी परेशान हैं, परंतु हमारी सुनवाई कहीं नहीं हुई। इस लिए हम कलेक्टर महोदय से मिलकर ही जाएंगे चूंकि कलेक्टर महोदय मीटिंग में व्यस्त थे तथा मीटिंग देर शाम 5:00 बजे तक चली। ज्ञापन देने वाले कलेक्टर महोदय का इंतजार करते रहे तथा शाम 7:00 बजे तक कलेक्ट्रेट में ही बैठे रहे तथा कलेक्टर महोदय से मिलकर ही गए और ज्ञापन दिया कलेक्टर महोदय द्वारा तहसीलदार सी ओ से कॉल करके जानकारी ली और कलेक्टर महोदय ने आश्वासन दिया 15 दिनों में इनकी समस्या का निराकरण किया जाए। मक्सी नगर के रहवासियों ने कहा कि जल्द हमारी समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो हम रहवासियों के द्वारा व्यापक स्तर पर आंदोलन करेंगे ज्ञापन में बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment