भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न।
भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा विधानसभा सोनकच्छ की नगर पंचायत भौरासा में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ जे एस यादव, अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जोशी, विशेष अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष जयसिंह राणा, पार्षद सचिन यादव, पूर्व पार्षद नवीन यादव थे।
इस अवसर पर डॉ मोहन माली, डॉ कमल सिंह यादव द्वारा रोगियों का परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। साथ में सबकी शुगर टेस्ट की गई। इस अवसर पर डॉ तोमर, डॉ संजय माली, डॉ पंकज शर्मा, मौसम माली युवा मोर्चा उपाध्यक्ष जमनालाल भगत महेश चन्द्र माली आदि कार्यकर्ताओ का योगदान रहा अंत में आभार विधानसभा संयोजक डॉ मोहन माली ने माना।
इसे भी पढे - चार पहिया वाहन टवेरा घर के सामने से हुआ चोरी।
Comments
Post a Comment